
MotoGP Race: ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में इन दिनो MotoGPरेस का आयोजन हो रहा है, ये आयोजन 22 से 24 सितंबर तक चलेगा। इस रेस में अलग- अलग देशों की 41 टीमों के 82 राइडर्स हिस्सा ले रहे है। साथ ही इस रेस में केवाई अहमद ने भी हिस्सा लिया है, केवाई इस रेस में हिस्सा लेने वाले इकलौते भारतीय राइडर है।
देश के लिए खेलना गर्व की बात
चेन्नई के रहने वाले केवाई अहमद की उम्र 25 साल है, केवाई मोटोजीपी-3 के रेसर है। केवाई अहमद का कहना है, कि मुझे इस बात पर गर्व है, कि इतने सारे देशों के बड़े-बड़े खिलाड़ियों के साथ इस रेस में हिस्सा ले रहा हूंऔर मैंअपने देश को रिप्रेजेंट कर रहा हूं। हालांकि मैं अभी मोटोजीपी-3 के लिए रेसिंग करता हूं लेकिन जल्द ही मुख्य रेस में मुख्य रेस में भी हिस्सा लूंगा।
जाने कैसी रही केवाई अहमद की जर्नी
केवाई ने बताया कि उन्हें बचपन से ही बाइक रेसिंग का शौक था, 15 साल की उम्र में एक प्रोफेशनल रेसर ने उन्हें प्रोफेशनल राइडिंग में प्रैक्टिस करने की सलाह दी थी। रेसर ने उन्हें चेन्नई में बाइक रेसिंग ट्रैक के बारे में बताया और इस तरह से केवाईकी प्रोफेशनल रेसर बनने की जर्नी शुरु हुई।
माता-पिता ने किया था मना
केवाई ने कहा कि भारत में बाइक रेसिंग का प्रोफेशन बहुत प्रचलिच नहीं है, जब मैंने अपने घर पर बताया कि मुझे बाइक रेसिंग करना है, तो घर वाले नाराज हो गए थे और मेरी मां ने मुझे बाइक रेसिंग के लिए मना कर दिया था, उन्हें डर था कि मुझे चोट न लग जाए। लेकिन मेरे कोच ने घर वालो को समझाया और वो मान गए। जिसके बाद मेरी ट्रेनिंग शुरू हो गई।
Leave a comment