भारत में आज से शुरु होगी MotoGP Bike Race, 24 सितंबर को होगा फाइनल मुकाबला

भारत में आज से शुरु होगी  MotoGP Bike Race, 24 सितंबर को होगा फाइनल मुकाबला

MotoGP Bike Race: बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ( बीआईसी) में 22 से 24 सितंबर तक मोटोजीपी बाइक रेस होगी, बता दे, भारत में पहली बार मोटोजीपी बाइक रेस होगी। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ( बीआईसी) में ये इवेंट शुक्रवार को सुबह नौ बजे से शुरू होगा। सभी राइडर्स इस रेस के लिए पूरी तरह से तैयार है।

भारत में मोटर साइकिसल रेस का इतिहास लगभग 118 साल पूराना है, आमगली की सड़को से शुरू हुई बाइक की ये यात्रा आज रेसिंग ट्रैक तक पहुंच गई है। ये बाइक रेस भारत में ही नही बल्कि एशिया में भी पहली बार होने जा रही है।

ग्रेटर नोएडा का बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट इस रेस के लिए तैयार है। रेस के पहले दिन 50 से 70 मिनट के छह सत्र होगें, इस रेस में मोटो-2, मोटो-3 और मोटोजीपी के राइडर्स भाग लेंगे। राइडर्स ने गुरुवार को अपनी टीम के सदस्यों के साथ अपनी रणनीती पर चर्चा की और अपनी बाइक की तकनीकी जांच की। पैडाक में दिन भर राइडर्स की टीम अपने-अपने कामो में व्यस्त रहीं।

तीन तरह की होगी रेस

ये बाइक रेस तीन तरह की होगी।

1- मोटोजीपी 118.97 24

2-मोटो-2 94.18 18

3-मोटो-3 84.27 13

कितनी टीम लेंगी हिस्सा 

41 टीम के 82 राइडर्स इस रेस मे हिस्सा लेंगे,

मोटोजीपी की 11 टीम के 22 राइडर्स इस रेस में हिस्सा लेंगे, मोटो-2 की 16 टीम के 30 राइडर्स इस रेस में हिस्सा लेंगे और मोटो-3 की 14 टीम के 30 राइडर्स इस रेस में हिस्सा लेंगे।

कितनीहै रेसिंग ट्रैक की लंबाई

इस रेसिंग ट्रैक की लंबाई 5.1 किलोमीटर है, जिसमें 13 घुमाव है।

कब है फाइनल मुकाबला

रेस की तीनों वर्गो का फाइनल मुकाबला 24 सितंबर रविवार को है।

कितने का है टिकट

बाइक रेस देखने के शौकिन लोगो के लिए 2500, 6000, 8000, 15000, 20000, 25000, 30000 और 1.80 लाख के टिकट अभी उपलब्ध है।

Leave a comment