देश में पहली बार हो रहा MotoGP बाइक रेस का आयोजन, जानें कैसे काम करता है स्कोरिंग सिस्टम

देश में पहली बार हो रहा MotoGP बाइक रेस का आयोजन, जानें कैसे काम करता है स्कोरिंग सिस्टम

MotoGP Bharat: देश में इस वक्त बाइक राइडर्स और बाइक रेस देखने वालों में खासा एक्साइटमेंट है। एशिया में पहली बार भारत में मोटरबाइक रेस का आयोजन किया जा रहा है।दरअसल, दुनिया की सबसे मशहूर बाइक रेसिंग चैंपियनशिप MotoGP Bharat का आगाज हो रहा है ये आगाज सूबे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में हो रहा है। शुरूआती दो दिनों में प्रैक्टिस सेशन और क्वालिफाइंग रेस होगी और फिर 24 सितंबर को फाइनल रेस का आयोजन किया जाएगा।

11 टीमें ले रहीं हिस्सा

MotoGP Bharat में कुल 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं, और इनमें 22 राइडर्स शामिल हो रहे हैं। ज्यादातर राइडर्स स्पेन और इटली से हैं और इसके अलावा साउथ अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और जापान से भी कुछ राइडर्स शामिल हो रहे हैं। इन राइडर्स में जॉर्ज मार्टिन, मोटोजीपी लीजेंड वैलेंटिनो रॉसी के सौतेले भाई लुका मारिनी, एलेक्स रिंस, मार्को बेज़ेची, जोहान ज़ारको और मार्क मार्केज़ जैसे नाम शामिल हैं। इस बार मोटोजीपी भारत में सबकी निगाहें इन्हीं रेसर्स पर होंगी।

कैसे काम करता है MotoGP का स्कोरिंग सिस्टम

रेस के विजेताओं को 25 अंक, दूसरे स्थान पर आने वाले को 20 अंक, तीसरे स्थान पर आने वाले को 16 अंक और चौथे स्थान पर पहुंचने वाले राइडर को 13 अंक मिलते हैं। इसके अलावा पांचवे पोजिशन पर पहुंचने वाले को 11 प्वाइंट्स दिए जाते हैं, इसके बाद आने वाले हर राइडर को प्रत्येक पोजिशन के अनुसार एक अंक कम मिलता है।  चैंपियनशिप का विजेता वह होता है जिसके अंत में सबसे अधिक अंक होते हैं।

कैसी होती हैं MotoGP बाइक

MotoGP में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक आम मोटरसाइकिल नहीं होती है। इसे ख़ास तौर पर डिज़ाइन किया जाता है, इसे ख़ास तौर पर मोटोजीपी के लिए तैयार किया जाता है और यही खूबी इसे सुपरबाइक वर्ल्ड चैम्पियनशिप से अलग बनाती है, जिसमें रोड-लीगल बाइक के मॉडिफाइड वर्जन का इस्तेमाल किया जाता है।

Leave a comment