भारत में तैयार हुई मंकीपॉक्स की टेस्ट किट, 50 मिनट में सामने आएगा रिजल्ट

भारत में तैयार हुई मंकीपॉक्स की टेस्ट किट, 50 मिनट में सामने आएगा रिजल्ट

नई दिल्ली: दुनिया के 75 से ज्यादा देशों में मंकीपॉक्स के केस बढ़ते जा रहे है। वहीं भारत में भी इस वायरस ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। अबतक भारत में 4 मामले सामने आ चुके है। वहीं इस वायरस के जांच के लिए एक किट भी तैयार की गई है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस किट के इस्तेमाल से आप 50 मिनट में मंकीपॉक्स है या नहीं इस बात का पता कर सकते है।

दरअसल गुरुग्राम की एक डायग्नोस्टिक कंपनी ने मंकीपॉक्स वायरस की जांच के लिए आरटीपीसीआर किट बनाई है। कंपनी का दावा है कि इस किट से केवल 50 मिनट में ही मंकीपॉक्स की जांच हो जाएगी। Genes2Me कंपनी ने इस टेस्ट किट को रोल आउट करने वाली पहली भारतीय कंपनियों में से एक है। हालांकि, अभी यह किट केवल रिसर्च कार्यों के लिए ही उपलब्ध है। इस किट को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से मान्यता का इंतजार है। आईसीएमआर से मंजूरी मिलने के बाद ही ये किट आम लोगों के लिए बाजार में उपलब्ध हो सकेगी।

Genes2Me के सीईओ ने बताया है कि वह इस वायरस के लिए समय से पहले तैयार रहना चाहते थे। वायरस के खतरे को देखते हुए ये किट बनाई गई है, जिससे लोगों की जांच आसानी से की जा सके. उनके पास एक हफ्ते में 50 लाख टेस्ट किट बनाने की क्षमता है, हालांकि, अतिरिक्त मांग के साथ इसे एक दिन में 2 मिलियन परीक्षण तक बढ़ाया जा सकता है। मंकीपॉक्स वायरस का पता लगाने के लिए वीटीएम में रखे ड्राई स्वैब सैंपल और स्वैब दोनों का इस्तेमाल हो सकता है।

बता दें कि अब तक दुनियाभर के देशों में मंकीपॉक्स के कुल 16 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है। यहां तक की भारत के भी अलग-अलग राज्यों में मंकीपॉक्स के मरीज मिली है। वहीं मंकीपॉक्स के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने नए निर्देश जारी कर दिए है। जिसके तहत विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर जांच की जाएंगे और अस्पतालों में डेडीकेटेड सेंटर बनाने का भी निर्देश जारी किया गया है। इसके अलावा संक्रमित मरीजों के परिवार को ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

Leave a comment