टीवी का एक और जाना माना सितारा बड़े पर्दे पर आजमाएगा अपनी किस्मत, अजय देवगन के साथ आएंगे नजर!

टीवी का एक और जाना माना सितारा बड़े पर्दे पर आजमाएगा अपनी किस्मत, अजय देवगन के साथ आएंगे नजर!

Mohit Malik Debut: टीवी की दुनिया से घर घर में पहचान बनाने वाले एक्टर मोहित मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, मोहित मलिक जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। वो अजय देवगन के साथ अभिषेक कपूर की फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं।

तीन फिल्मों की डील

ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक रुमर्स हैं कि मोहित ने तीन फिल्मों की डील साइन की है, लेकिन यह एक ही प्रोडक्शन हाउस के तहत है या किसी दूसरे बैनर की फिल्में हैं इसका खुलासा होना अभी बाकी है। इस फिल्म में राहा टंडन और अरमान देवगन, डायना पेंटी भी नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में मोहित मलिक बिल्कुल अलग अवतार में दिखाई देंगे। वैसे मोहित पहले से ही ओटीटी और टीवी पर अपने काम से छाए हुए हैं। पिछले साल उनकी ‘साइबरवार’ सीरीज रिलीज़ हुई थी। वे स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नजर आए थे और पिछले सीज़न के टॉप 3में भी पहुंचे थे।

आने वाली है बड़ी ओटीटी रिलीज

इस साल मोहित की एक और बड़ी ओटीटी रिलीज आ रही है जिसकी शूटिंग उन्होंने पहले ही पूरी कर ली है। कहा जा रहा है कि ये सीरीज ऑडियंस को सरप्राइज कर सकती है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, मौनी रॉय, राधिका मदान, शांतनु माहेश्वरी के बाद अब मोहित बॉलीवुड में एंट्री करने वाले टीवी के अगले एक्टर हैं।

Leave a comment