
Mohan Bhagwat On Bangladeshi Hindu: 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री से लेकर देश कई नामचीन हस्तियों ने ध्वजारोहण किया। RSSमुख्यालय में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर उन्होंने अपने भाषण में बांग्लादेशी हिंदुओं के प्रति चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं पर अन्याय ना हो, ये सुनिश्चित करना भारत की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी लाल किले के प्राचीर से बांग्लादेशी हिंदुओं का जिक्र अपने भाषण में किया था। बता दें, शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं को चिन्हित करके हत्या कर दी गई थी। इसमें हजारों हिंदुओं के घरों को जला दिया गया था और इसमें कई हिंदुओं की जान भी चली गई थी।
बांग्लादेशी हिंदुओं को लेकर जताई चिंता
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि अब हम स्थिति देख सकते हैं। पड़ोसी देश में काफी हिंसा हो रही है। वहां रहने वाले हिंदुओं को बेवजह हिंसा का सामना करना पड़ रहा है।" उन्होंने कहा कि भारत में दूसरों की मदद करने की परंपरा रही है। हमने पिछले कुछ वर्षों में देखा है कि भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। बल्कि मुसीबत में फंसे लोगों की मदद की, भले ही वे हमारे साथ कैसा व्यवहार करें। इस स्थिति में हमें यह देखना होगा कि हमारा देश सुरक्षित रहे। साथ ही अन्य देशों की मदद भी करे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को अस्थिरता और अराजकता के कारण किसी तरह की परेशानी, अन्याय और अत्याचार का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित करना हमारे देश की जिम्मेदारी है। कुछ मामलों में सरकार को अपने स्तर पर देखना होता है। लेकिन उसे ताकत तभी मिलती है, जब समाज अपनी जिम्मेदारी को पूरा करता है और देश के प्रति प्रतिबद्धता दिखाता है।
प्रधानमंत्री ने भी किया था जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए बांग्लादेशी हिंदुओं के प्रति चिंता व्यक्त की। ‘बांग्लादेश में जो कुछ हुआ है उसको लेकर पड़ोसी देश के नाते हमें चिंता होना स्वाभाविक है। मैं आशा करता हूं कि वहां हालात जल्द सामान्य होंगे। 140 करोड़ देशवासियों की चिंता यह है कि वहां हिंदू, अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित हो।’
Leave a comment