किसी भी चार्जर से कर लेते हैं फोन चार्ज, तो अभी हो जाएं सावधान, वरना हो सकते हैं ये नुकसान

किसी भी चार्जर से कर लेते हैं फोन चार्ज, तो अभी हो जाएं सावधान, वरना हो सकते हैं ये नुकसान

Smartphone Charging Problems: स्मार्टफोन आज हमारी लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है। इसकी मदद से हम अपने कई काम कर सकते है। बैंकिगं, शॉपिंग या फिर दोस्तों से चैटिंग आदि। इन सभी कामों के लिए फोन का इस्तेमाल करना पड़ता है।

ऐसे में सबसे बड़ी समस्या फोन चार्जिंग की होती है। आप फोन का जितना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, उसे उतनी ही चार्जिंग की जरूरत होती है। ऐसे में आप कई बार फोन चार्ज करते हैं। अपना चार्जर नहीं मिलने पर किसी भी चार्जर से फोन चार्ज करने की ये गलती हम सभी करते है। लेकिन ये छोटी सी लापरवाही बहुत ही भारी पड़ सकती है।

फोन में होती हैं ये दिक्कतें

हर फोन का अलग चार्जर: हर फोन का चार्जर अलग होता है। भले ही दूसरे चार्जर हमारे स्मार्टफोन को चार्ज कर देते हैं। लेकिन ये ओरिजिनल चार्जर की तरह अच्छे नहीं होते। इससे फोन की बैटरी खराब हो सकती है।

अलग-अलग वॉट की बैटरी: दूसरों का चार्जर इस्तेमाल करने से बैटरी लाइफ धीरे-धीरे खत्म होने लगती है। आपकी बैटरी 10 वॉट की है और आप इससे ज्यादा वॉट के चार्जर यूज कर रहे है। इससे बैटरी पर दबाव पड़ेगा। जिससे फोन फट भी सकता है। इसलिए हमेशा मोबाइल फोन के साथ आए चार्जर का इस्तेमाल करें। क्योंकि ये बैटरी के हिसाब से डिजाइन किए गए होते हैं।

बैटरी पर पड़ता है दबाव: दूसरों के चार्जर से आपका स्मार्टफोन जल्दी चार्ज भी होता है। क्योंकि चार्जर ज्यादा वॉट का हो सकता है। लेकिन इससे बैटरी के खराब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। क्योंकि बैटरी फास्ट चार्जर के अनुकूल नहीं है और इससे उस पर दबाव पड़ता है।

ओवरहीटिंग की समस्या: ऑरिजनल चार्जर की जगह किसी भी चार्जर से फोन को चार्ज करने पर ओवरहीटिंग की दिक्कत आ सकती है। किसी लोकल कंपनी के चार्जर से भी फोन की बैटरी खराब हो सकती है।

स्क्रीन और हार्डवेयर इशू: ऑरिजनल चार्जर की जगह लोकल चार्जर का यूज करने से फोन की स्क्रीन और हार्डवेयर को नुकसान पहुंच सकता है।  

Leave a comment