
Olympcis 2024: पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहा है। अब तक भारत की झोली में छह मेडल आ चुके हैं। जहां एक तरफ इस मेगा इवेंट में 10,500 एथलीट शामिल हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ हर साल ओलंपिक में नए खेलों को शामिल किया जाता है, इनमें ब्रेकिंग, स्पोर्टक्लाइम्बिंग, स्केटबोर्डिंग, सर्फिंग है। जानकारी के लिए बता दे कि इनमें से सर्फिंग, स्केटबोर्डिंग और स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग को साल 2021 में आयोजित टोक्यों ओलंपिक मे शामिल किया गाय था। ब्रेंकग ने इस बार ओलंपिक डेब्यू करेगा।इसके साथ ही अब ओलंपिक में एक और शानदार खेल शामिल होने जा रहा है। दरअसल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स कंपन यूएफसी के सीईओ डैना वाईट ने MMA को ओलंपिक में लाने का प्रस्ताव रखा है।
बता दें कि हाल ही में सवाल उठाए गए है कि MMA ओलंपिक खेलों मे शामिल क्यों नहीं किया गया है। रेसलिंग, बॉक्सिंग और जूड़ो के रूप में 3 लड़ाई वाले खेल पहले ही ओलंपिक्स में शामिल है और इन्ही तीन खेलों का हवाला देकर MMA को भी शामिल किए जाने का मुद्दा उठाया गया है। अब UFC के सीईओ डैना वाईट भी इसके समर्थन में उतर आए है।
ओलंपिक्स में शामिल हो जाना- डैना वाईट
डैना वाईट ने कहा है कि, “ मुझे लगता है कि इसे अब तक ओलंपिक्स में शामिल हो जाना चाहिए था। ये मेरा काम नहीं है और ना ही मैं MMA को ओलंपिक्स में शामिल किए जाने को लेकर किसी पर दबाव डाल रहा हूं। मेरा सिर्फ ये मानना है कि जिसने भी MMA को ओलंपिक में लाए जाने की बात कही है, मैं उसका समर्थन करता हूं। मैं यह भी साफ कर देना चाहता हूं कि व्यूअरशिप IOC के लिए मुसीबत बनी हुई है और हम उन्हें ज्यादा दर्शक लाकर दे सकते है। ”
Leave a comment