ओवल के मैदान पर करिश्मा! इस टीम ने जड़ दिए 820 रन, एक बल्लेबाज ने लगाया ट्रिपल सेंचुरी

ओवल के मैदान पर करिश्मा! इस टीम ने जड़ दिए 820 रन, एक बल्लेबाज ने लगाया ट्रिपल सेंचुरी

County Championship: इंग्लैंड में इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप के मुकाबले खेले जा रहे हैं। काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन का 42वां मैच सरे और डरहम के बीच केनिंगटन ओवल लंदन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। सरे की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 9विकेट के नुकसान 820रन बनाए और उसके बाद पारी घोषित की। इस दौरान सरे की टीम के लिए एक बल्लेबाज ने तिहरा शतक लगाया और तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। आपको बता दें कि ये काउंटी चैंपियनशिप में सरे टीम का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है और काउंटी इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।

डॉम सिबली ने जड़ा तिहरा शतक

इस मैच में सरे के बल्लेबाज शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखे। टीम के लिए डॉम सिबली ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और तिहरा शतक जड़ दिया। उन्होंने 475गेंदों का सामना करते हुए 305रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 29चौके और 2छक्के शामिल रहे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह उनका पहला तिहरा शतक है। सिबली की इसी मैराथन पारी के बदौलत उनकी टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। डॉम सिबली के अलावा, इस मैच में सरे के लिए तीन और बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली। सैम करन ने 124गेंदों में 108रन बनाए। डैन लॉरेंस ने 149गेंदों में 178रनों का योगदान दिया। विल जैक्स ने 94गेंदों में 8चौके और 4छक्के की मदद से 119रनों की शानदार पारी खेली। वहीं सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने 55रन बनाए।

डरहम के गेंदबाजों ने लुटाए खूब रन

डरहम की गेंदबाजी की बात करें तो विल रोड्स टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 28 ओवर में 131 रन देकर तीन विकेट झटके। जॉर्ज ड्रिसल टीम के लिए सबसे महंगे गेंदबाज रहे, उन्होंने 45 ओवर में 247 रन लुटाए और सिर्फ एक विकेट अपने नाम किया। वहीं, डैनियल हॉग ने भी 2 विकेट निकाले। इनके अलावा बेन रेन, जेम्स नीशम और कॉलिन एकरमैन को 1-1 सफलता मिली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक डरहम ने भी 1 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं। उनकी टीम सरे से 761 रन पीछे है। डरहम की तरफ से एलेक्स हेल्स (33) और विल रोड्स (16)  क्रीज पर मौजूद हैं।

Leave a comment