
Lalit Modi Vijay Mallya News: भारत सरकार ने एक बार फिर साफ किया है कि वह देश से फरार आर्थिक अपराधियों को वापस लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने यह बयान उस समय दिया है, जब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया, जिसमें पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी और भगोड़े कारोबारी विजय माल्या विदेश में एक निजी पार्टी में नजर आ रहे हैं।
विदेश मंत्रालय ने कही ये बात
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत सरकार उन सभी लोगों को वापस लाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है, जिन पर देश में गंभीर आरोप हैं और जो कानून से बचने के लिए विदेश में रह रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि हम भगोड़ों को वापस लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। इस संबंध में कई देशों की सरकारों से बातचीत चल रही है और हमारी कोशिश जारी हैं।
लोगों ने क्यों जताई नाराजगी
ये प्रतिक्रिया ललित मोदी द्वारा इंस्टाग्राम पर डाले गए एक वीडियो के बाद आई है। वीडियो में ललित मोदी और विजय माल्या एक जन्मदिन समारोह में साथ दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान ललित मोदी खुद को और विजय माल्या को "भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े” बताते नजर आते हैं। इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताई।
ललित मोदी ने शेयर किया था वीडियो
ललित मोदी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि चलो भारत में फिर से इंटरनेट तोड़ते हैं। हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त विजय माल्या। बताया जा रहा है कि यह वीडियो विजय माल्या के 70वें जन्मदिन का है, जिसकी मेजबानी खुद ललित मोदी ने की थी। इससे पहले भी ललित मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पार्टी के वीडियो शेयर किए थे और इसे दोस्तों और परिवार के साथ मनाया गया निजी आयोजन बताया था।
बैंक लोन घोटाला का मामला
विजय माल्या 2 मार्च 2016 को किंगफिशर एयरलाइंस के डूबने और कानूनी मुश्किलों के बीच भारत छोड़कर चले गए थे। वह 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के बैंक लोन घोटाले के मामले में भारत में वांछित हैं। जनवरी 2019 में उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत “फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर” घोषित किया गया था। उनके खिलाफ ईडी, सीबीआई और सेबी जैसी एजेंसियां जांच कर रही हैं। वहीं, ललित मोदी 2010 में मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी के आरोपों के बाद भारत से बाहर चले गए थे। 2015 में उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। सरकार का कहना है कि ऐसे वीडियो चाहे कुछ भी संदेश देने की कोशिश करें, लेकिन कानून अपना काम करेगा और भगोड़ों को देश वापस लाने की कोशिशें जारी रहेंगी।
Leave a comment