Kanpur Rail Accident: कानपुर रेल हादसे के पीछे मंत्री ने बताई साजिश, IB करेगी मामले की जांच

Kanpur Rail Accident: कानपुर रेल हादसे के पीछे मंत्री ने बताई साजिश, IB करेगी मामले की जांच

Ashwini Vaishnaw on Kanpur Rail Accident: पिछले कुछ समय से भारत में रेल दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। इस हादसों मेंकई लोगों की जान भी गई है। इस बीच कानपुर में बीती रात रेल हादसा हो गया। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सभी यात्रियों को सुरक्षित अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचा दिया गया है। इस बीच इस मामले में रेल मंत्री की ओर बड़ा बयान सामने आया है। कानपुर और भीमसेन रेलवे स्टेशन के बीच साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरने के पीछे साजिश बताई जा रही है। रेल मंत्री के अनुसार, ट्रैक पर पहले से ही कोई सामान रखा था, जिससे ट्रेन टकरा कर पटरी से उतर गई। बता दें, इस मामले के जांच के लिए IBघटनास्थल पर पहुंच गई है।

रेल मंत्री ने क्या कहा?

साबरमती ट्रेन के पटरी से उतर जाने के बाद रेल मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट एक पोस्ट में लिखा, “आज सुबह 2 बजकर 35 मिनट बजे साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और कानपुर के पास ट्रेन पटरी से उतर गया। ट्रेन पर कई निशान मिले हैं। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। यात्रियों के लिए अहमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है।“रेल मंत्री के इस दावे के बाद चर्चा का बाजार गर्म है कि आखिर क्या कोई बड़ी रेल दुर्घटना को अंजाम देना चाहता था?गौरतलब है कि ट्रेन की 22 बोगियां पटरी से उतर गई थी।

3 साल में 131 ट्रेन दुर्घटनाएं

भारत में रेल दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने में हर सरकार विभल रही है। RTI के जरिए रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 7 जुलाई 2021 से 17 जून 2024 तक देश में 131 ट्रेन दुर्घटनाएं हुईं हैं, इनमें से 92 ट्रेन डिरेलमेंट की घटनाएं हैं। इन दुर्घटनाओं में 64 पैसेंजर ट्रेन और 28 मालगाड़ी शामिल हैं, पिछले तीन सालों में हर महीने 2 पैसेंजर ट्रेन और 1 मालगाड़ी डिरेल हुई है।

Leave a comment