Mike Tyson VS Jack Paul: 19 साल बाद चारों खाने चित हुए माइक टाइसन, आठ राउंड तक चला धुंआधार मुकाबला

Mike Tyson VS Jack Paul: 19 साल बाद चारों खाने चित हुए माइक टाइसन, आठ राउंड तक चला धुंआधार मुकाबला

Mike Tyson VS Jack Paul Fight: बॉक्सिंग रिंग के बेताज बादशाह माइन टाइसन। जिन्होंने बॉक्सिंग रिंग में अपना राज कायम किया। एक वक्त था जब कई धुरंधरों को उन्होंने पटखनी दी थी लेकिन, 16 नवंबर को जब को 19 साल बाद वो रिंग में मात खा गए। उनका मुकाबला जेक पॉल से हुआ, जिसमें उनको हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि लगभग 19 साल के बाद माइक टेसन बॉक्सिंग में दांव-पेंच आजमाने उतरे थे।

बता दें कि माइन टाइसन का मुकाबला जेक पॉल से था। जेक पॉल ने इस मुकाबले में माइक टाइसन को हरा दिया और उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली है। इस मुकाबले का आयोजन 16 नवंबर को टेक्सास के अर्लिंग्टन में एटी एंड टी स्टेडियम में किया गया। यह मुकाबला आठ राउंड तक चला।        

जानें मैच का हाल         

इस मुकाबले की शुरुआत जेक पॉल ने की। उन्होंने अपनी एंट्री फिल कोलिन्स के "इन द एयर टुनाइट" गाने के साथ की। इसके बाद टायसन अपनी पारंपरिक काली पोंचो पहने हुए एंट्री की। वे बैकग्राउंड में "वी डोंट गिव ए एफ..." गाना बजाते हुए रिंग में भौकाल मचा दिए। वहीं, मैच की शुरुआत रेफरी मार्क कैलो-ओय द्वारा पारंपरिक घोषणाओं के साथ हुई। पॉल ने ब्लू कॉर्नर से शुरुआत की और टायसन ने रेड कॉर्नर से की। इस मुकाबले को जज के एकतरफ फैसले के कारण जेक पॉल ने अपने नाम कर लिया। पॉल ने टायसन पर जीत दर्ज की, क्योंकि जजों ने मुकाबले में उनके पक्ष में 80-72, 79-73, 79-73 फैसला सुनाया।     

दोनों खिलाड़ी का करियर    

बता दें कि, माइक टायसन जहां 58 साल की उम्र में ये बॉक्सिंग मुकाबला खेलने उतरे तो वहीं जेक पॉल की उम्र माइक टायसन से आधी है। उनकी उम्र सिर्फ 27 साल है। टायसन के लिए यह मुकाबला आसान नहीं रहा। माइक टायसन ने अपने करियर में कुल 59 फाइट खेली हैं जिसमें से उनको 50 में जीत मिली है, तो वहीं जेक पॉल को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 12 फाइट में से 11 में जीत हासिल की है।

Leave a comment