META जल्द लॉन्च कर सकता है ‘नया चैटबॉट’, इसकी खूबियां आपको कर देंगी हैरान

META जल्द लॉन्च कर सकता है ‘नया चैटबॉट’, इसकी खूबियां आपको कर देंगी हैरान

नई दिल्ली: मेटा इन दिनों अपने नए-नए चैटबॉट सिस्टम पर काम कर रहा है। इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा उस चैटबॉट मॉडल की है, जो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की आवाज में बात करता है। आए दिन फेसबुक की पेरेंट कंपनी कई तरह के चैटबॉट पर तैयार कर रहा है, जो अलग-अलग पर्सनालिटी को भी दिखाता है।

बताया जा रहा है कि मेटा इस चैटबॉट्स  को सितंबर में लॉन्च कर है। यह चैटबॉट सर्च और रिकमेन्डेसन जैसे फीचर्स भी देगा। मेटा के इस प्रोजेक्ट्स से जुड़े लोगों का कहना है कि कंपनी ऐसे चैटबॉट्स के प्रोटोटाइप पर काम कर रही है, जो अपने यूजर्स के साथ-साथ इंसानों की तरह भी बातचीत करेगा।

चैटबॉट अब अब्राहम लिंकन की तरह करेगा बात

खबरों के मुताबिक, इनमें से एक चैटबॉट अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की तरह बात करेगा। इसके साथ ही दूसरा चैटबॉट ट्रेवल ऑप्शन के बारे में बात करेगा।

लैंग्वेज मॉडल Meta Llama 2

मेटा ने कुछ दिनों पहले ही लैंग्वेज मॉडल Meta Llama 2 को लॉन्च किया था। इसकी मदद से दूसरी कंपनियां भी अपने लिए चैटबॉट बना पाएंगी। Llama 2 के दो वर्जन है। इनमें से एक Llama 2 और दूसरे Llama 2-Chat है। Llama 2-Chat को टू-वे कॉन्वर्सेशन के लिए डिजाइन किया गया है।

गूगल और एलेक्सा भी कर रही है प्लानिंग

गूगल ने भी ChatGPT  बनाने वाली कंपनी ओपनएआईकी तरह लैंग्वेज मॉडल PaLM 2 को डिजाइन किया है। इसके साथ ही अमेज़न ने भी अपने वर्चुअल असिस्टेंट एलेक्साको ज्यादा कॉन्वर्सेशनल बनाने के लिए एआई सपोर्ट लाने का प्लानिंग कर रहा है। इसी के साथ गूगल भी अपने लैंग्वेज मॉडल LLMके साथ असिस्टेंट को सुपरचार्ज करने और इसे और भी बेहतर बनानेका काम कर रहा है।

Leave a comment