Delhi News: विकास दिव्यकीर्ति की “दृष्टि IAS” को MCD ने किया सील, बेसमेंट में हो रही थी पढ़ाई

Delhi News: विकास दिव्यकीर्ति की “दृष्टि IAS” को MCD ने किया सील, बेसमेंट में हो रही थी पढ़ाई

Raid on Dristi IAS: दिल्ली के राजेंद्र नगर में तीन बच्चों की मौत के बाद प्रशासन लगातार कार्रवाई करने में जुट गई है। पिछले 24 घंटों में अवैध रुप से चल रहे 13 कोचिंग संस्थान को पुलिस ने सील कर दिया है। इस बीच मशहूर शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति के संस्थान “दृष्टि आईएस” को भी सील कर दिया गया है। नेहरू विहार के वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रही “दृष्टि आईएस” को एमसीडी ने सील कर दिया है। गौरतलब है कि राजेंद्र नगर की घटना के बाद एमसीडी कमिश्नर ने साफ शब्दों में कहा था कि जहां-जहां अवैध रुप से कोचिंग संस्थान चल रही हैं, उन्हें सील किया जाए। जिसके बाद दिल्ली भर में 13 से अधिक संस्थानों को सील कर दिया गया है।

बच्चे किताब भी नहीं निकाल पाए

इस बेसमेंट में 7-8 बड़े हॉल में कोचिंग क्लास लगती थी और एक हॉल में 250-300 छात्र-छात्रा कोचिंग लेते थे। नगर निगम की इस कार्रवाई को मुखर्जी नगर में अब तक की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। निगम की अचानक हुई इस कार्रवाई के चलते कोचिंग सेंटर संचालक व बच्चे अपना सामान भी नहीं निकाल पाए।दृष्टि आईएएस में कोचिंग लेने वाले एक विद्यार्थी ने बताया कि रात 11 बजे वे लोग पढ़कर गए थे। रात एक बजे मैसेज आया कि सुबह सेंटर बंद हो रहा है। उन्होंने मैसेज सुबह देखा।यहां पहुंचे तो सेंटर सील किया जा चुका था।उनके जरूरी नोट्स व पुस्तकें कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी में ही रह गई। अगले महीने मेन्स एग्जाम है। अब कैसे होगा, यह सोच कर तनाव महसूस कर रहे हैं।

इन संस्थानों को किया गया सील

एमसीडी की ओर से लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। जिसमें आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर्स अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्सडेली आईएएस, करियर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस, आईएएस के लिए आसान वऔर एसे फॉर आईएएस जैसे संस्थान शामिल हैं।

Leave a comment