Kangana Ranaut की फिल्म ‘तेजस’ पर लगा ग्रहण, एक्ट्रेस पर लगे गंभीर आरोप

Kangana Ranaut की फिल्म ‘तेजस’ पर लगा ग्रहण, एक्ट्रेस पर लगे गंभीर आरोप

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत अक्सर ही अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहती हैं।अभिनेत्री एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं। और उन पर धोकाधड़ी का आरोप लगा है।

एक्ट्रेस पर लगे गंभीर आरोप

दरअसल, कंगना की अपकमिंग फिल्म तेजस पर ग्रहण लगते नजर आ रहे हैं। कंगना रनौत के पॉलिटिकल एडवाइजर रहे मयंक मधुर ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कंगना की तमाम नेताओं से मीटिंग फिक्स कराई। उन्हें एक दिन में Y श्रेणी की सुरक्षा दिलाई, लेकिन कंगना ने उन्हें दिया वादा पूरा नहीं किया। मयंक ने बॉलीवुड हंगामा से हुई बातचीत में कहा, 'मैं कंगना से तब मिला था जब वो थिएटर करती थीं। मैं उस वक्त देशबंधु में पत्रकार हुआ करता था। मैंने 156 से ज्यादा केंद्रीय मंत्री, विधायक और राज्यपालों के लिए भाषण लिखे हैं। वो सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट करेंगे, ये भी मैं ही तय करता था।इसके अलावा मैंने कविता और शायरियां भी लिखी हैं। जब कंगना का ऑफिस गिराया गया तो मैंने ही वो लीजेंड्री डायलॉग, 'आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा' लिखा था। उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। मैंने ही उन्हें 24घंटे में Y श्रेणी की सुरक्षा दिलाई थी।'

कोर्ट जाने की तैयारी में मयंक

 मयंक के अनुसार, कंगना ने उनसे कहा था कि फिल्म के रिलीज होने से पहले वे उनकी फीस दिला देंगी। हालांकि, उन्होंने इस पर भी अब चुप्पी साध ली है। इसलिए मैंने फैसला किया कि इन सभी के खिलाफ कोर्ट जाऊंगा। इनके खिलाफ एक्शन कैसे लेना है, इसके लिए पूर्व चीफ जस्टिस से राय भी ली है।

Leave a comment