“ये चार खिलाड़ी पलट देंगे पूरा खेल”, मैथ्यू हेडन ने बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी को लेकर की भविष्यवाणी

“ये चार खिलाड़ी पलट देंगे पूरा खेल”, मैथ्यू हेडन ने बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी को लेकर की भविष्यवाणी

Border Gavaskar Trophy: 22 नवंबर से शुरु होने जा रही बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी पर सबकी नजर टिकी है। पहले टेस्ट मैच से पहले भारत को डबल झटका लगा है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहले मुकाबले में खेलते नहीं दिखेंगे। हालांकि, इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने चार ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो पूरी खेल को पलट सकते हैं। हेडन ने कहा कि इस सीरीज में 4 ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने खेल से सीरीज का परिणाम बदल सकते हैं।

हेडन ने कहा कि, "देखिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मुझे लगता है कि 4 खिलाड़ी काफी अहम होने वाले हैं। स्टीव स्मिथ का फॉर्म, विराट कोहली का फॉर्म , पैट कमिंस की कप्तानी और गेंदबाजी फॉर्म और साथ हीजसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी फॉर्म, ये ऐसे 4 खिलाड़ी हैं जो सीरीज का परिणाम को बदलने की क्षमता रखते हैं।" बता दें, 22 नवंबर से पहला टेस्ट मैच शुरु होने वाला है। पहले टेस्ट में टीम इंडिया का कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी।

ऑस्ट्रेलिया जीतेगी सीरीज!

हेडन ने विराट कोहली और बुमराह को टीम इंडिया की मजबूती बताया है। उन्होंने कहा, "भारत के लिए विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह काफी अहम है। कोहली का फॉर्म ऑस्ट्रेलिया में हमेशा से अच्छा रहा है। इस बार भी उनके नजर रहेगी। वहीं, बुमराह भारत के सबसे बड़े गेंदबाज हैं और उनकी फॉर्म इस सीरीज में काफी अहम होने वाली है।"

इसके साथ ही हेडन ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर भविष्यवाणी भी की। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ये सीरीज 3-1 से जीतेगी। हालांकि, भारत के पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखे तो काफी शानदार रही है। भारत के लिए भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जीतना भी बहुत जरूरी है। क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत तभी पहुंच सकता है।

Leave a comment