
Massive Fire in Los Angeles Forest in America: अमेरिका के लॉस एंजिल्स काउंटी में एक के बाद एक चार जगह जंगल की भीषण आग लग गई है। आग घरों को जला रही है। हजारों लोगों को घर छोड़कर भागना पड़ा है। सबसे बड़ी आग पैसिफिक पैलिसेड्स में लगी है। इसके कारण हजारों लोगों को घर खाली करने के आदेश दिए गए हैं। एलए मेयर करेन बास ने चेतावनी दी है कि जंगल की आग की स्थिति और भी खराब हो सकती है।
मालिबू और सांता मोनिका में आग के चलते बहुत से लोगों को सड़क पर ही अपनी गाड़ियां छोड़कर भागना पड़ा है। अग्निशमन अधिकारियों ने बुलडोजर का इस्तेमाल कर उन गाड़ियां को हटाया जो सड़क पर थीं। आग की लपटें नेशनल हाईवे पर पहुंच गई तो बहुत से लोगों ने समुद्र तट पर जाकर जान बचाई।
लॉस एंजिल्स में लगा आपातकाल
पैलिसेड्स की आग एक मिनट में लगभग पांच फुटबॉल मैदानों तक फैल रही है। इससे 2,900 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र जल चुका है। लॉस एंजिल्स ने आपातकाल घोषित कर दिया है। आग के साथ ही बवंडर जैसी हवाएं चल रहीं हैं। इसमें हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच रही है। इससे आग बुझाने में परेशानी आ रही है।
1.5 लाख घरों की बिजली बंद
लॉस एंजिल्स काउंटी में तीन अन्य जगहों पर भी आग लगी है। सैन फर्नांडो के उत्तर में लगी हर्स्ट फायर 500 एकड़ में फैली है। अल्ताडेना में लगी ईटन फायर 2,000 एकड़ में फैली है। सेपुलवेडा बेसिन में लगी वुडली फायर 75 एकड़ में फैली है। आग लगने के चलते बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। लॉस एंजिल्स काउंटी में 150,000 से ज्यादा घर और इमारतें बिना बिजली के हैं। 1,400 से ज्यादा अग्निशामक दल आग पर काबू पाने में लगे हैं। आग बुझाने में विमानों और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल भी हो रहा है।
Leave a comment