
Manoj Bajpayee : मनोज बाजपेयी किसी पहचान के मोहताज नही हैं। अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले मनोज बाजपयी ने ओटीटी पर भी अपना जादू कायम किया है हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई उनकी फिल्म सिर्फ एक बंदा ही काफी है ने काफी वाहवाही लूटी थी। हाल ही में मनोज बाजपयी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पसंद नापसंद से जुड़े कई सवालों के जवाब दिया जिसमें उन्होंने फिल्म से रिटायरमेंट लेने के बाद कहां रहना पसंद करेंगें इसका भी खुलासा किया।
यहां रहना पसंद करेंगे एक्टर
इंटरव्यू के दौरान जब मनोज बाजपेयी से पूछा गया कि अगर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से रियाटरमेंट ले ली, तो वह कहां रहना पसंद करेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह मुंबई से दूर पहाड़ों पर रहना पसंद करेंगे।मनोज बाजपेयी ने कहा, ''पहाड़ों में, एक छोटी सी जगह कहीं पर ली है। एक छोटा सा घर बनाऊं, कोई हवेली नहीं। मैं अपना बुढ़ापा यहां (मुंबई में) नहीं गुजारना चाहूंगा। मुंबई मेरी बेटी के लिए रहने के लिए जगह होगी, मेरे लिए नहीं।''
हाल ही में फीस को लेकर की थी बात
बता दें कि मनोज बाजपेयी इन दिनों काफी खबरों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने द फैमिली मैन में उन्हें मिली फीस को लेकर बात की। मनोज ने कहा था कि उन्हें इसके लिए कम फीस मिली। मनोज बोले, 'ओटीटी वाले सिर्फ बड़े स्टार्स को पैसा देते हैं। वो रेगुलर प्रोड्यूसर्स से कम नहीं हैं। द फैमिली मैन के लिए मुझे जितना पैसा मिलना चाहिए था, नहीं मिला। गोरा आएगा, शो करेगा तो दे देंगे। हम तो इनके लिए सस्ते मजदूर हैं।'
Leave a comment