एक बार फिर ईडी के पक्ष में फैसला, कोर्ट ने सिसोदिया की रिमांड 5 दिन बढ़ाई

एक बार फिर ईडी के पक्ष में फैसला, कोर्ट ने सिसोदिया की रिमांड 5 दिन बढ़ाई

Former Deputy CM Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज फिर शराब नीति घोटाले के केस में प्रवर्तन निदेशालय ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। जहां ईडी ने मनीश सिसोदिया के रिमंड के 7 दिन मांग। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सिसोदिया को 5 दिन की रिमांड की मंजूरी मिला। अब 22 तारीख को फिर मनीष को कोर्ट में पेश किया जाएंगे।

जानकारी के अनुसार, शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय ने आज कोर्ट में पेश किया जिसके बाद कोर्ट से ईडी ने 7 दिन की रिमांड मांग। लेकिन कोर्ट ने केवल 5 ही दिन की रिमांड को मंजूरी और 22 मार्च को फिर से कोर्ट में पेश होगे की बात कही।

एक और केस में मनीष के खिलाख FIR दर्ज

बता दें कि सीबीआईने दिल्ली सरकार की फीडबैक यूनिट FBU में भ्रष्टाचार करने के आऱोप में मनीष सिसोदिया पर एक और एफआईआर दर्ज किया है। सिसोदिया पर दर्ज किए गए केस को लेकर सीबीआईदावा कर रही है।कि रकानूनी तरीके से फीडबैक यूनिट को बनाने और चलाने से सरकारी खजाने को 36 लाख रुपए का घाटा हुआ है। इस यूनिट पर विरोधी पार्टी के नेताओं, अधिकारियों और ज्यूडिशयरी मेंबर्स की जासूसी का भी आरोप है।

Leave a comment