
Manish Paul OTT Debut: मनीष पॉल टीवी, सिनेमाघरों और पॉडकास्ट में अपना जादू दिखाने के बाद जल्द ही ओटीटी पर अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगें। दरअसल, मनीष पॉल अब ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी वेब सीरीज रफूचक्कर का टीजर रिलीज हो चुका है। ये सीरीज कॉन ड्रामा पर बेस्ड है। सीरीज में मनीष पॉल अलग-अलग लोगों के भेष में लोगों से ठगी करते नजर आएंगे।
“अलग-अलग किरदारों में ढालने की चुनौती पसंद है”
फिल्म के बारे में बात करते हुए मनीष पॉल ने बताया, “जुगजग जीयो के बाद, रफूचक्कर एक अभिनेता के रूप में सही कदम की तरह महसूस करते हैं। मुझे अपनी सीमाओं को पार करने और खुद को अलग-अलग किरदारों में ढालने की चुनौती पसंद है। और मैं रफूचक्कर के लिए एक में पांच पात्रों के साथ प्रयोग करने के लिए भाग्यशाली रहा हूं। दरअसल, इस सीरीज में मनीष पॉल कभी फिटनेस एक्सपर्ट तो कभी वेडिंग प्लानर के रोल में दिखेंगे। वेब सीरीज की शूटिंग नैनीताल और दिल्ली के कुछ इलाकों में हुई है। सीरीज में ठगी का पता लगाने के लिए डीप फेक, फेस मैपिंग और डिजिटल फूटप्रिंट जैसी ने टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को भी फिल्माया गया है।
इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
टीजर में दिखाया गया है कि मनीष किस तरह लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी करते हैं और फिर रफूचक्कर हो जाते हैं। इस सीरीज में मनीष के साथ प्रिया बापट और संतोष सिंह भी नजर आएंगे। रीतम श्रीवास्तव सीरीज के डायरेक्टर हैं। सीरीज 15 जून से जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम होगी। सीरीज को ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है।
Leave a comment