Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा की आग , गोलीबारी में पांच लोगों की गई जान

Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। बिष्नुपुर में रॉकेट हमला के बाद हुई हिंसा के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके अलावा गोलीबारी में चार लोग मारे गए हैं।
पिछले पांच दिनों से फिर शुरू हुई हिंसा
अधिकारी के अनुसार उग्रवादी जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमिटर दूर एक सुनसान जगह पर अकेले रहने वाले लोग के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारी ने कहा कि हत्या के बाद जिला मु्ख्यालय से लगभग सात किलोमीटर दूर पहाड़ियों में युद्धरत हथियारबंद लोगों के बीच गोलीबारी हुई। जिसमें तीन पहाड़ी उग्रवादी सहित चारो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कुकी औऱ मैतई दोनों समुदाय के लोग हैं। बता दें कि मणिपुर में पिछले पांच दिनों में हिंसा बढ़ गई है और मणिपुर राइफ्लस के मुख्यालम में लुटने की कोशिश की गई है।
पिछले साल से हो रही हिंसा
बता दें कि मणिपुर में हिंसा पिछले साल से हो रही है। पिछले साल 3 मई के बाद मणिपुर में जातीय हिंसा जारी है। वहीं बीते 17 महीने से चल रही हिंसा में पहली बार रॉकेट का प्रयोग किया गया। अधिकारी ने बताया कि उग्रवादी ने लॉन्ग रेंज का रॉकेट दागा है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि गोल-बारुद को रॉकेट लॉन्चर की मदद से फायर किया गया हो। हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला किया है।
Leave a comment