
नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 16 अभी तक जबरदस्त चल रहा है। लोग इस शो को काफी ज्यादा पंसद कर रहे है। हर सीजन की तरह इस बार भी कुछ कंटेस्टेंट्स अपनी दोस्ती, तो कुछ अपनी दुश्मनी की वजह से खूब सूर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसे में अगर शो को ध्यान से देखा जाए तो कंटेस्टेंट्स घर में अपना गेम दिखाना शुरु कर चुके है। लेकिन कुछ अब भी पीछे नजर आ रहे है। हम बात कर रहे, शो में मान्या की, वो शो में खोई-खोई सी लग रही है। मिस इंडिया रन अप के टैग के साथ एंट्री लेती मान्या से लोगों को साथ ही शो के मेकर्स को उनसे बहुत उम्मीद थी लेकिन अब उन्हें अपने इस फैसले पर अफसोस होता दिख रहा है।
ब्यूटी विद ब्रेन का कॉम्बिनेशन होती है एक मिस इंडिया। खूबसूरती के साथ ग्लैमरस अंदाज, हाजिर जवाबी और तेज दिमाग के पैमाने पर ही एक मिस इंडिया को आंका जाता है। वहीं शायद यही सोचकर बिग बॉस के मेकर्स ने मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह को शो में बुलाया था लेकिन अब लगता है उनको वो फैसला गलत था ।
मेकर्स को हो रहा अफसोस
बता दें, मान्या सिंह वहीं है जिन्होंने मिस इंडिया रनर अप का टैग अपने नाम किया था। तब उनकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई थी। वजह थी उनकी इंस्पायरिंग करने वाली स्टोरी। दरअसल मान्या एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर की बेटी हैं और जब लोगों को ले पता चला तो लोगों के लिए, यहां तक की महिलाओं के लिए वो एक रोल मॉडल बन गई थी। वो लोगो के बीच एक मिसाल बन गई थी। इसी को देखते हुए मेकर्स ने उनको शो में लाने का फैसला किया था कि वो घर में धमाल करेगी, लोगों के बीच कुछ नया करेगी लेकिन अब बड़े ही अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि वो ऐसा कर नहीं पा रही हैं। ऐसे में लोग उनसे बेहद नाराज है।
शो में नहीं दिख रहा उनका कोई वजूद
दरअसल बिग बॉस में जिस उम्मीद के साथ उन्होंने शो में एंट्री ली थी वो लोगों के सामने फैल होता दिख रहा है। मान्या को देखकर लगता है कि उनकी अपनी कोई आवाज ही नहीं है। सीधे शब्दों में कहें तो मान्या ने 'नारी सब पर भारी' स्टेटमेंट को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया है, वो शो में अपना वजूद खोती दिखाई दे रही है। वहीं मान्या का शो में ना कोई खुद का मुद्दा होता है और ना ही वो दूसरों के मुद्दों में दखल देती हैं। मान्या गलत को गलत और सही को सही भी नहीं कह पाती हैं। अपनी मिस इंडिया से लोगों ने ये उम्मीद तो बिल्कुल नहीं की थी, जो अपने आसपास के लोगों के लिए तो दूर खुद अपने हक के लिए भी आवाज नहीं उठा पाए।
आपको बता दें, शो में 100 से ज्यादा कैमरे होने के बावजूद भी मान्या दिखाई नहीं देती हैं। मंगलवार के एपिसोड में जब बिग बॉस ने दो ऐसे कंटेस्टेंट का नाम लेने को कहा जिनका घर में योगदान सबसे कम है तो ज्यादातर घरवालों ने मान्या सिंह का ही नाम लिया। बिग बॉस ने भी साफ शब्दों में कहा कि ये वो कंटेस्टेंट हैं, जिनसे ज्यादा तो स्क्रीन पर शो का फर्नीचर दिखता है। मान्या ने शो में अपनी डल पर्सनैलिटी से हर किसी को निराश किया है और लगातार कर रही हैं।
Leave a comment