
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा हो गया है. जहां एक तरफ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के नासिक में स्थित डॉक्टर जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया है. जिसके कारण हड़कंप मच गया. इस हादसे में 22मरीजों की मौत हो गई है. वहीं12लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा टैंकर भरने के दौरान रिसाव के कारण हुआ है.
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि लीकेज की वजह से ऑक्सीजन की सप्लाई करीब आधे घंटे तक बंद हो गई थी, जिसकी वजह से वेंटिलेटर पर मौजूद 22मरीजों की मौत हो गई है. रिसाव होने की वजह से अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन फैल गई थी. वही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले की जांच की मांग की है. इसी के साथ राज्य सरकार में मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने जांच के आदेश दे दिए हैं.जो भी जिम्मेदार होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा.
इसी के साथ आपको बता दें कि देश के अलग- अलग हिस्सों में इस वक्त मेडिकल ऑक्सीजन की भारी कमी चल रही है. देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने के कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत चल रही है. कई राज्यों में ऑक्सीजन सिलेंडर बहुत मुश्किल से मिल रहा है. ऑक्सीजन की किल्लत महाराष्ट्र के साथ, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों में देखने को मिल रही है. दिल्ली के कुछ अस्पतालों में तो सिर्फ चंद घंटों का ऑक्सीजन ही बचा है.
Leave a comment