'महिमा मंडन किया तो फाड़ कर रख देंगे', औरंगजेब की कब्र के विवाद पर बोले सीएम फडणवीस

'महिमा मंडन किया तो फाड़ कर रख देंगे', औरंगजेब की कब्र के विवाद पर बोले सीएम फडणवीस

Aurangzeb Tomb Controversy: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को भिवंडी शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज मंदिर का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने औरंगजेब की कब्र का जिक्र करते हुए कहा कि अगर कोई महिमामंडन कर रहा होगा तो हम ऐसा नहीं होने देंगे। इस देश में अगर किसी का महिमामंडन होगा तो छत्रपति शिवाजी महाराज के मंदिर का होगा। क्योंकि उन्हीं के कारण ही हम इस देश में अपने देवी-देवताओं के मंदिरों के दर्शन कर पा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने ही देश और धर्म के लिए खून बहाकर स्वराज्य की स्थापना की। तो फिर हमें औरंगजेब की कब्र क्यों चाहिए? क्यों हमने उसे संरक्षित रखा है? सीएम फडणवीस कहते है कि जिस औरंगजेब ने हमारे हजारों लोगों को मारा, आज उसी की कब्र के लिए हमें सुरक्षा करनी पड़ रही है।

छत्रपति शिवाजी महाराज के 12किलें

मंदिर का लोकार्पण करने के दौरान सीएम फडणवीस ने बताया कि सरकार ने छत्रपति शिवाजी महाराज के 12किलों को विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दिलाने के लिए UNESCO को एक प्रस्ताव भेजा है। ऐसे में अगर कोई औरंगजेब की कब्र को लेकर महिमा मंडन करने की कोशिश करेगा, तो उसे फाड़ कर रख देंगे।

मकबरे की बढ़ाई सुरक्षा

गौरतलब है कि औरंगजेब के मकबरे को लेकर विवाद और बयानबाजी अभी भी जारी है। बजरंग दल ने औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की है। वहीं, कुछ लोगों ने इसे नष्ट करने की चेतावनी दी है। जिसके चलते महाराष्ट्र पुलिस ने मकबरे की सुरक्षा बढ़ा दी है। यहां एसआरपीएफ की एक टुकड़ी को तैनात कर दिया गया है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि गाड़ियों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी। लेकिन मकबरे की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों पर कड़ी नज़र रखने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं।

बजरंग दल करेंगे विरोध-प्रदर्शन

बजरंग दल ने औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि ये कब्र उन्हें गुलामी और लाचारी  की याद दिलाता है। जिसके बाद आज जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने नारेबाजी की गई। बजरंग दल का कहना है कि अगर औरंगजेब की कब्र हटाई नहीं गई तो पूरे महाराष्ट्र में ऐसी ही विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a comment