
Aurangzeb Tomb Security: औरंगजेब के मकबरे को लेकर विवाद अभी भी जारी है। अभी भी जमकर बयानबाजी की जा रही है। बजरंग दल ने औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की है। वहीं, कुछ लोगों ने इसे नष्ट करने की चेतावनी दी है। इसके बाद अब महाराष्ट्र पुलिस ने मकबरे पर सुरक्षा बढ़ा दी है। यहां एसआरपीएफ की एक टुकड़ी को तैनात कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि गाड़ियों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी। लेकिन मकबरे की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों पर कड़ी नज़र रखने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं।
बता दें, ये जानकारी छत्रपति संभाजीनगर के खुलताबाद के पुलिस इंस्पेक्टर धनंजय फराटे ने दी है। उन्होंने कहा है कि मकबरे की सुरक्षा के लिए छह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा मिलिंद एकबोटे पर 5 अप्रैल तक छत्रपति संभाजीनगर जिले में एंट्री बैन की गई है।
बजरंग दल करेंगे विरोध-प्रदर्शन
बजरंग दल ने औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि ये कब्र उन्हें गुलामी और लाचारी की याद दिलाता है। बजरंग दल ने कहा है कि अगर औरंगजेब की कब्र हटाई नहीं गई तो पूरे महाराष्ट्र में सभी तहसीलदार और जिला कलेक्टरों के कार्यालयों के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। इसलिए महाराष्ट्र सरकार को जल्द ही इस कब्र को खोदना चाहिए। नहीं तो बजरंग दल हिंदू समुदाय के साथ सड़कों पर उतर जाएंगे।
औरंगजेब की कब्र पर राजनीति
औरंगजेब की कब्र को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। कैबिनेट मंत्री और शिवसेना के नेता संजय शिरसाट का कहना है कि अगर मकबरे को हटाने से इतिहास मिट जाएगा, तो इसकी जगह औरंगजेब की मूर्तियां लगाई जाए। 'महाराष्ट्र में औरंगजेब के मकबरे के लिए कोई जगह नहीं है।'
वहीं, दूसरी तरफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक रोहित पवार ने कहा कि 27 सालों तक औरंगजेब यहां शासन नहीं कर सका। ऐसे में ये मकबरा इसका प्रतीक है। अगर आज यहां से यह कब्र हटा दी गई तो आने वाले समय में लोग जमकर हंगामा करेंगे। इसलिए उस कब्र को वहां से हटाना सही नहीं होगा।
Leave a comment