PM Modi in Nanded: ‘शहजादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा है’ नांदेड़ की चुनावी सभा में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

PM Modi in Nanded: ‘शहजादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा है’ नांदेड़ की चुनावी सभा में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

PM Modi in Nanded : महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कल देश में पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं वोटिंग करने वाले सभी लोगों को, विशेषकर हमारे पहली बार के मतदाताओं को बहुत बहुत बधाई देता हूं और उनका आभार भी व्यक्त करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि वोटर भी देख रहे हैं कि कैसे INDI अलायंस के लोग अपने स्वार्थ में, अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। इसलिए खबर यही हैं कि पहले चरण में मतदाताओं ने INDI अलायंस को पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने कहा कि ये लोग दावें जो भी करें, लेकिन सच्चाई यही है कि चुनाव की घोषणा से पहले से ही कांग्रेस के नेता अपनी हार मान चुके हैं। इसीलिए कुछ नेता, जो लगातार लोकसभा में जीतकर आते थे, इसबार वो राज्य सभा  के रास्ते से अंदर जाकर बैठ गए हैं।

राहुंल पर पीएम मोदी ने कसा तंज

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा है।शहजादे और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है।जैसे ही वहां 26 अप्रैल को वहां वोटिंग पूरी हो जाएगी, ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे।

वो परिवार खुद कांग्रेस को वोट नहीं दे पाएगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का ये परिवार आजादी के बाद पहली बार खुद कांग्रेस को ही वोट नहीं देगा। क्योंकि जहां वो रहते हैं, वहां कांग्रेस का उम्मीदवार ही नहीं है। जिस परिवार के भरोसे कांग्रेस चलती है, वो परिवार खुद कांग्रेस को वोट नहीं दे पाएगा।

Leave a comment