
मुंबई: मुगल बादशाह औरंगजेब पर दिए बयान पर अबू आजमी अब घिरते ही जा रहे है। पहले उन्हें विधानसभा से निलंबित कर दिया था। अब कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस पर विधानसभा में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनकी काफी आलोचना की। उन्होंने कहा कि अबू आजमी 100 प्रतिशत जेल में डाला जाएगा।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ने अबू आज़मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। यह बयान छत्रपती शिवाजी महाराज और छत्रपती संभाजी महाराज के अपमान के संदर्भ में आया है। फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि अबू आज़मी को जेल में डाला जाएगा, क्योंकि औरंगजेब की प्रशंसा करना, जिसे आज़मी ने कथित तौर पर किया था, शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज का अपमान माना जा रहा है। यह मुद्दा महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है, और इसे लेकर जनभावना भी तीव्र दिखाई दे रही है।
मुझे लगता है कि यह नाइंसाफी है- अबू आजमी
औरंगजेब पर अपने बयान को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित किए जाने पर महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी ने कहा, "मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। मैं सोच भी नहीं सकता कि मैं किसी महापुरुष के खिलाफ कुछ कहूं। असम के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी और अखिलेश जी की तुलना औरंगजेब से की। जब मुझसे औरंगजेब के बारे में पूछा गया, तो मैंने कहा कि मैं उस युग में पैदा नहीं हुआ।
अबू आजमी ने कहा कि मैंने केवल इतना कहा है कि उस समय भारत की GDP बहुत अच्छी थी और उन्होंने मंदिरों को दान भी दिया था। मैंने सिर्फ वही कहा जो लिखा गया है, मैंने अपनी ओर से कुछ नहीं कहा। अब कहा जा रहा है कि मैंने महापुरुषों को अपमानित किया है, लेकिन इसमें मैंने कैसे अपमान किया?मुझे पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। मुझे लगता है कि यह नाइंसाफी है।
Leave a comment