राज ठाकरे की 'डूबो-डूबोकर मारेंगे' वाली टिप्पणी vs कांग्रेस का 'ईंट का जवाब पत्थर से' बयान, महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर बयानबाजी की जंग तेज

राज ठाकरे की 'डूबो-डूबोकर मारेंगे' वाली टिप्पणी vs कांग्रेस का 'ईंट का जवाब पत्थर से' बयान, महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर बयानबाजी की जंग तेज

C

राज ठाकरे का बयान और BJP का तंज

मालूम हो कि इन दिनों महाराष्ट्र की राजनीति भाषा विवाद के इर्द-गिर्द घूम रही है। इन विवादों के बीच राज ठाकरे ने हाल ही में गैर-मराठी, खासकर हिंदी भाषी समुदायों के खिलाफ एक विवादित बयान दिया। दरअसल, उनके 'डूबो-डूबोकर मारेंगे' वाले बयान को कई लोगों ने हिंदी भाषियों के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी माना। यह बयान उन्होंने एक सार्वजनिक सभा में उस समय दिया, जब वे मराठी भाषा और स्थानीय लोगों के हितों की बात कर रहे थे। जिसके बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि 'क्या राज ठाकरे ने हिंदी सिखाने का काम शुरू कर दिया है, जो इस तरह की बातें कर रहे हैं?' 

कांग्रेस ने किया पलटवार

इस बीच, कांग्रेस ने राज ठाकरे के बयान को अपने नजरिए से पेश किया। कांग्रेस ने अपने बयान में कहा कि 'ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।' बता दें, यह बयान न केवल राज ठाकरे के खिलाफ था, बल्कि इसे बीजेपी पर भी निशाना माना जा रहा है, जो महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन (महायुति) का हिस्सा है।

कांग्रेस का यह बयान उस समय आया है, जब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और सियासी दल एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश में हैं। कांग्रेस, जो महाविकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा है, इस तरह के बयानों के जरिए बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है। साथ ही, यह बयान हिंदी भाषी मतदाताओं को लुभाने का भी एक प्रयास हो सकता है, जो महाराष्ट्र की राजनीति में एक अहम भूमिका निभाते हैं।

Leave a comment