
Aurangzeb Row: बजरंग दल ने महाराष्ट्र की महायुति सरकार से मांग की है कि वह जल्द से जल्द औरंगजेब की कब्र को हटा दे। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने कार्रवाई नहीं की, तो वे खुद कारसेवा कर इसे हटा देंगे।
बजरंग दल के नेता नितिन महाजन ने इसे "कलंकित कब्र" बताते हुए कहा, "यह उसी व्यक्ति की कब्र है, जिसने छत्रपति संभाजी महाराज की हत्या की थी। इसके बावजूद वहां पूजा हो रही है, जो गलत है। सरकार को इसे तुरंत हटाना चाहिए।"
17मार्च को सरकार को सौंपेंगे निवेदन
नितिन महाजन ने एएनआई से बातचीत में कहा, "ऐसे स्थानों पर पूजा होने से समाज में गलत संदेश जाता है। यह कब्र हमारी लाचारी की याद दिलाती है। यह उसी शासक की निशानी है, जिसने हिंदू समाज पर अत्याचार किए।"
उन्होंने बताया कि "बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद 17मार्च को महाराष्ट्र सरकार को निवेदन सौंपेंगे। इसमें मांग की जाएगी कि इस कब्र को नियमों के अनुसार हटाया जाए।"
"सरकार नहीं मानी, तो कारसेवा करेंगे"
बजरंग दल ने साफ कर दिया है कि अगर सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती, तो वे जनसमर्थन के साथ आंदोलन करेंगे।महाजन ने कहा, "अगर सरकार हमारी मांग पर विचार नहीं करती, तो हम सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। इतिहास गवाह है कि जब हिंदू समाज ने अपने अस्तित्व और शौर्य की रक्षा के लिए कदम उठाया, तो अयोध्या में विवादित ढांचा गिराया गया था। अगर सरकार मदद नहीं करेगी, तो बजरंग दल कारसेवा कर इस कब्र को हटा देगा।"
"हिंदू समाज की पुरानी मांग"
महाजन ने कहा कि यह मांग कोई नई नहीं है, बल्कि हिंदू समाज पिछले दो शतकों से इसे उठा रहा है।उन्होंने बताया, "जब से संभाजी महाराज का बलिदान हुआ, तब से फाल्गुन मास में पूरे महाराष्ट्र में बलिदान मास मनाया जाता है। 39दिन तक शोक रखा जाता है, लोग चप्पल नहीं पहनते और एक दिन उपवास रखते हैं। उनके श्राद्ध की प्रक्रिया भी हर साल संपन्न की जाती है।"
अब देखना यह है कि सरकार इस मांग पर क्या फैसला लेती है।
Leave a comment