Rahul Gandhi in MP: सिवानी में राहुल गांधी ने समझाया आदिवासी और वनवासी का मतलब, कहा-ये विचारधारा की लड़ाई है

Rahul Gandhi in MP: सिवानी में राहुल गांधी ने समझाया आदिवासी और वनवासी का मतलब, कहा-ये विचारधारा की लड़ाई है

Rahul Gandhi in MP:  मध्य प्रदेश के सिवानी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आदिवासी का मतलब ज़मीन, जल, जंगल, देश के धन पर आपका पहला हक है। लेकिन जब हम वनवासी कहते हैं उसमें छुपा है कि वनवासियों को न ज़मीन, न जल, न जंगल पर अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये विचारधारा की लड़ाई है। देश में आपकी जगह कहां होनी चाहिए, ये उसकी लड़ाई है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा किभारत सरकार में 30 लाख रिक्तियां हैं। भाजपा के लोग उन्हें आपको नहीं देते हैं। वे आपको अनुबंध पर काम देते हैं लेकिन आपको सरकारी नौकरी नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हम पहले कदम के रूप में आपको 30 लाख सरकारी नौकरियां देंगे। आज किसानों को फसलों का सही दाम चाहिए. बीजेपी सरकार फसलों का सही दाम नहीं देती। फसलों के सही दाम के लिए कांग्रेस कानून के मुताबिक फसलों का एमएसपी देगी. हम नया सिस्टम बनाएंगे।

नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम खत्म करेंगे- राहुल गांधी  

राहुल गांधी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर सरकार फैसले ले सकेगी। नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम खत्म करेंगे। सरकारी के साथ प्राइवेट सेक्टर में भी परमानेंट नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश में दो हिंदुस्तान बन रहे है, एक अमीरों का, एक गरीबों का। गरीबों को न स्कूल, ने कॉलेज और न ही रोजगार मिला. अगर अमीरों का कर्ज माफ हो, तो किसानों का कर्ज भी माफ हो।

Leave a comment