‘…कमलनाथ हैवान है’, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले छिड़ा पोस्टर वॉर

‘…कमलनाथ हैवान है’, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले छिड़ा पोस्टर वॉर

MP NEWS: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का दोर जल्द चलने वाला है। लेकिन उससे पहले राज्य में पोस्टर वॉर शुरू हो गई है। दरअसल शाहरुख खान की फिल्म जवान की तर्ज पर कमलनाथ का हैवान वाला पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। साथ ही इस पोस्टर में लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। पोस्टर में कमलनाथ को करप्शन का ‘हैवान’ बताया है और साथ ही पोस्टर में एक बार कोड भी दिया गया है। जिसके बारे में कहा गया है कि इससेओपन करने पर ‘करप्शन नाथ’ वेबसाइट खुल रही है।

दरअसल सोशल मीडिया पर कमलनाथ का पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में कमलनाथ के द्वारा दिए वादों को भी तोड़ने का आरोप लगाया है और इस पोस्टर के जरिए कमलनाथ और कांग्रेस पर हमला बोला गया है। पोस्टर में दुश्मन से यारी और देश से गद्दारी करने की बात कही गई है। पोस्टर में कहा कि कमलनाख दुश्मनों की भाषा बोलते है। साथ ही उनके एक बयान का भी जिर्क किया जाता है।

कमलनाथ का पोस्टर हुआ वायरल

पोस्टर में कहा कि कमलनाथ भारत की छवि खराब करने के लिए मीडिया में बयान दिया कि हमारा भारत महान नहीं बदनाम है। साथ ही कोरोना काल में उन्होंने गलत जानकारी फैलाई। पोस्टर में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हिंदू का अपमान करना कांग्रेस की पहचान है। कमलनाथ को तुष्टिकरण का गेमप्लानर कहा गया है। उन्हें करप्शन का जिगरी यार कहा गया है।

पोस्टर में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला

पोस्टर में आगे कहा कि 1993 से 2003 तक कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बर्बाद कर दिया। कांग्रेस के 15 महीने के कांड का भी इस पोस्टर में जिक्र किया गया है। पोस्टर में कहा कि कांग्रेस राज में पिछड़ों का हाल बेहाल हुआ है। आदिवासियों का अपना किया गया। कांग्रेस 41 साल सत्ता में रही लेकिन कभी किसी पिछड़े-आदिवासी को सीएम नहीं बनाया। कांग्रेस महिलाओं के लिए काल है।

पोस्टर में आगे कहा कि महिलाओं के प्रति कमलनाथ की गंदी मानसिकता है। उन्होंने एक महिला उम्मीदवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कोटा और सजावट को देखकर वोट न देने की बात कही थी।इस पोस्टर में किसानों के लिए कहा कि कर्जमाफी का झूठा वादा कर किसानों को ठगा गया। कर्जमाफी की प्रक्रिया में 2000 करोड़ का घोटाला किया। पोस्टर में कमलनाथ और कांग्रेस को लेकर कई हमले किए गए हैं।

Leave a comment