Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर मध्य प्रदेश में सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है। मध्य प्रदेश सीएम ने 66नए दीनदयाल रसोई केंद्रों का शुभारंभ करते हुए ऐलान किया कि प्रदेश में नागरिकों को 5रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा।
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के कुशाभाउ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ किया। इस दौरान कई बड़े ऐलान किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक यह भोजन 10रुपये थाली के मान से मिल रहा था, लेकिन आज से 5रुपये थाली में नागरिक भरपेट भोजन कर पाएंगे।
सीएम आवास योजना के तहत दिए जाएंगे घर
इसके साथ ही मध्य प्रदेश सीएम ने नगरीय क्षेत्रों के 38,505आवासहीनों को पट्टे भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के मकान पीएम आवास योजना के तहत नहीं बन सके, उन्हें सीएम आवास योजना के तहत घर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण में 66 नगर पालिकाओं में स्थाई रसोई केंद्रों का शुभारंभ किया जा रहा है। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में 166 दीनदयाल स्थायी रसोई केंद्र हो गए हैं, जहां पर पांच रुपये में भोजन मिलेगा।
संकट की है स्थिति
वहीं इस अवसर पर राज्य में बारिश पर भी बात की। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम सभी भगवान से प्रार्थना करें कि बारिश कर दें। मैं रात भर परेशान रहा, क्योंकि पूरा अगस्त का महीना सूखा गया। सूखे के कारण बांध भी पूरे नहीं भरे और बिजली की डिमांड भी एकदम बढ़ी, क्योंकि फसलें अगर बचाना है तो पानी देना जरूरी है। आज तक कभी ऐसी डिमांड नहीं आई। हम अपनी तरफ से भरसक कोशिश कर रहे हैं कि चीजे ठीक रहें, लेकिन यह संकट की स्थिति है। 50 साल में सूखे का ऐसा संकट कभी नहीं आया। अभी भादौ चल रहा है। मैं भी भगवान से प्रार्थना करूंगा, आप भी प्रार्थना करें कि एक बार बारिश जरूर हो जाए. ताकि हम फसलें बचा सकें और बाकी व्यवस्थाएं भी ठीक चलती रहें।
Leave a comment