
Morena Blast :मध्य प्रदेश के मुरैना में आधी रात को एक विस्फोट में 3 मकान ढह गए। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस हादसे में 4 लोग जख्मी हो गए। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची है और राहत बचाव कार्य में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के राठौर कॉलोनी में रात करीब 12 बजे एक मकान में विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना भयानक था कि इसने पांच घरों को अपनी चेपट में लिया है। मकान पूरी तरह से ढह गए। इस घटना में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब पांच लोग अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।
जांच में जुटी पुलिस
यह घटना अवैध पटाखा भंडारण के कारण हुआ है। बता दें कि मुरैना में एक महीने पहले भी ऐसा ही विस्फोट हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। स्थानीय लोग दहशत में हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
बचाव अभियान जारी
मुरैना के एसपी समीर सौरभ ने राठौर कॉलोनी में रात 12 बजे एक ब्लास्ट की सूचना मिली जिसमें 2 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। 2 लोगों की मौत हुई है। 4-5 लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान चल रहा है। घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
Leave a comment