Olympic Medal: पेरिस ओलंपिक के क्वालिटी पर उठे सवाल, इस खिलाड़ी ने आयोजन समिति पर लगाए बड़े आरोप

Olympic Medal: पेरिस ओलंपिक के क्वालिटी पर उठे सवाल, इस खिलाड़ी ने आयोजन समिति पर लगाए बड़े आरोप

Paris Olympics 2024:  पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुआ है। ओलंपिक में इस बार कुल 10, 500 एथलीटों ने हिस्सा लिया था। ऐसे में इन सभी एथलीटों का टारगेट अपने देश के लिए मेडल जीतना था। वहीं पेरिस ओलिंपिक 2024 अपने उद्घाटन समारोह से ही कई तरह के विवादों में बना हुआ है। एक विवाद शांत नहीं होता कि दूसरा सामने आ जाता है। ऐसे में आयोजन समिति के साथ-साथ फ्रांस की गरिमा भी दुनिया के सामने धूमिल हो रही है। इस बीच अमेरिका के एक एथलीट ने फ्रांस और पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति पर बड़ा बयान दे दिया है। दरअसल उन्होंने पारस ओलंपिक में मिलने वाले मेडल की क्वालिटी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दरअसल, ओलंपिक में इस बार स्केटबोर्ड में कांस्य पदक जीतने वाले अमेरिका के न्याजा ह्यूस्टन ने कुछ दिनों में अपने कांस्य पदक के खराब होने की कई तस्वीरें साझा की हैं। आपको बता दें कि 29 साल के इस खिलाड़ी ने ला कॉनकॉर्ड में नेलबिटर फाइनल में स्केटबोर्डिंग में कांस्य पदक जीता था। उनके अमेरिकी साथी जैगर ईटन ने रजत पदक जीता जबकि जापान के युतो होरिगोम ने स्वर्ण पदक जीता है।

खिलाड़ी ने लगाए ये आरोप

गौरतलब है कि खिलाड़ी ने कहा, ये ओलंपिक मेडल्स जब तक नए हैं, तब तक तो काफी अच्छे देखते हैं, लेकिन मेरी स्किन पर लगने, कुछ पसीने के बाद और मेरे दोस्तों ने जब इसे पहना तो उनके बाद से ये उस क्वालिटी का मेडल नहीं रह गया। जो आपने सोचा था। अगर आप इसे देखें तो काफी खुरदुरा हो गया है। यहां तक कि इसका सामने का हिस्सा भी उजड़ने लगा है। आपको ओलंपिक मेडल की क्वालिटी थोड़ी और बेहतर करनी चाहिए।

Leave a comment