
Los Angeles Wildfires: लॉस एंजिल्स के जंगलों में पिछले 4 दिनों से भयावह आग लगी हुई है। जिस कारण कई घर जलकर राख हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, फायर फाइटर्स का कहना है कि आग पर काबू पाने में कुछ प्रगति हुई है। लेकिन फिर भी उन्होंने चेतावनी दी है कि तेज हवाओं के कारण आग की लपटें फिर से भड़क सकती हैं।
बता दें, भीषण आग ने लॉस एंजिल्स के पॉश इलाकों में हजारों घरों को तबाह कर दिया है और हॉलीवुड हिल्स तक फैल गई है। इस भीषण आग ने कई लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर कर दिए है।
'जैसे परमाणु बम गिरा दिए हो'
लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ (पुलिस अधिकारी) रॉबर्ट लूना ने बताया कि लगभग 10,000 घर और अन्य संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं। ऐसी स्थिति है जैसे किसी ने उन क्षेत्रों में परमाणु बम गिरा दिया हो। इस कारण मौतों की संख्या बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि पैलिसेड्स इलाके में 6 प्रतिशत क्षेत्र में आग पर काबू पा लिया गया है।
इसके अलावा लॉस एंजिल्स और वेंचुरा काउंटी में लगभग 960 एकड़ जमीन प्रभावित हुई है। फायर फाइटर्स ने 35 प्रतिशत क्षेत्र में आग पर काबू पा लिया है। हर्स्ट और लिडिया में अग्निशमन अधिकारियों ने संयुक्त रूप से 1200 एकड़ में लगी आग पर काबू पाने में प्रगति की सूचना दी। हर्स्ट में जहां 37 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं लिडिया में यह आंकड़ा 75 फीसदी है।
तेज हवाएं बनेगी मुसीबत
लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट के प्रमुख क्रिस्टिन क्रॉली ने कहा कि तेज हवाओं के कारण जंगल की आग पर काबू पाना और मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, 'हम अभी खतरे से बाहर नहीं हैं। बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दो दिन पहले लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगीआग को एक बड़ी आपदा घोषित किया था।
Leave a comment