Election Result 2024: ‘आंतरिक कलह के वजह से नतीजे हुए खराब’, यूपी में BJP की कम सीटें आने पर संजय निषाद का बड़ा बयान

Election Result 2024: ‘आंतरिक कलह के वजह से नतीजे हुए खराब’, यूपी में BJP की कम सीटें आने पर संजय निषाद का बड़ा बयान

Election Result 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भाजपा मिशन 80 पर काम कर रही थी लेकिन नतीजे एकदम उलट सामने आए। भाजपा को सिर्फ 33 सीटें मिली तो वहीं सपा को अकेले 37 सीटें मिली हैं। अब वहीं भाजपा के खराब प्रदर्शन पर सहयोगी दल निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद का बड़ा बयान सामने आया है।

दरअसल, संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को यूपी के संतकबीरनगर सीट से टिकट दिया गया था जहां से वो हार गए। संजय निषाद ने कहा है कि भाजपा के लोगों ने साथ नहीं दिया… हम अपने बूथ जीत गये लेकिन बाक़ी जिम्मेदारी तो बीजेपी के कार्यकताओं की थी जिन्होंने ठीक काम नहीं किया।

विपक्ष के नैरेटिव से हुआ नुकसान

उन्होंने कहा, “मेरे बेटे को टिकट मोदी जी ने दिया लेकिन यूपी में लोगो को ये पसंद नहीं आया वो अपना टिकट चाहते थे। बीजेपी के नेताओ की आंतरिक राजनीति की वजह से यूपी में नतीजे अच्छे नहीं आये। साथ ही अति उत्साहित होने के कारण भी नतीजे ख़राब हुए।” संजय निषाद ने कहा, “हम लोग अपनी बात जनता को समझा नहीं पाये और विपक्ष ने जो नैरेटिव सेट किया, उसका नुक़सान हमें हुआ।”

पिछले चुनाव में मिली थी जीत

बता दें, इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी के नदीम अशरफ को 1 लाख 50 हजार 812 वोट मिले हैं। नदीम तीसरे नंबर पर रहे। वहीं साल 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रवीन कुमार निषाद को भाजपा ही के टिकट पर जीत मिली थी। उस दौरान निषाद को 4 फीसदी वोट मिले थे। निषाद 4 लाख 67 हजार 543 वोट लेकर आए थे। इस सीट पर उस दौरान सपा और बसपा ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था। ये सीट बसपा के हिस्से में आई थी। बसपा ने इस सीट पर भिष्म शंकर तिवारी को प्रत्याशी के तौर पर उतारा था। जो 4 लाख 31 हजार 794 वोट हासिल कर पाए थे।

Leave a comment