Lok Sabha Election 2024:राष्ट्रीय लोकदल की कई दिनों से भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी वहीं अब इन अटकलों पर विराम लग गया है दरअसल, राष्ट्रीय लोकदल आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल हो गई है। इसका ऐलान खुद जयंत चौधरी ने किया है। आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होने की जानकारी दी।
जयंत चौधरी ने जानकारी देते हुए लिखा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकास और गरीब कल्याण का समांतर साक्षी बन रहा है! अमित शाह और जेपी नड्डा से भेंट कर NDA में शामिल होने का निर्णय लिया। विकसित भारत के संकल्प और अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए NDA तैयार है।'
जेपी नड्डा ने किया स्वागत
दूसरी तरफ जेपी नड्डा ने लिखा,'आज गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में RLD पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात हुई. मैं उनके एनडीए परिवार में शामिल होने के निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूं।'जेपी नड्डा ने आगे लिखा, 'नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा और उत्तर प्रदेश के विकास में आप महत्वपूर्ण योगदान करेंगे। अबकी बार एनडीए 400 पार।'
चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का हुआ था ऐलान
बता दें, इसी साल फरवरी में मोदी सरकार ने आरएलडीप्रमुख जयंत चौधरी के दादा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान किया था। सरकार के इस ऐलान के बाद जयंत काफी भावुक हो गए थे। उन्होंने पीएम मोदी का दिल से शुक्रिया अदा किया था। और जब उनसे BJP के साथ हाथ मिलाने को लेकर सवाल पूछा गया तो जयंत ने कहा था,'अब में किस मुंह से इनकार करूं।'
Leave a comment