Lok Sabha Election 2024: ‘...हुकुम का पत्ता हमारे हाथ में था’ पटियाला में बांग्लादेश की लड़ाई को लेकर कांग्रेस पर पीएम मोदी ने कसा तंज

Lok Sabha Election 2024: ‘...हुकुम का पत्ता हमारे हाथ में था’ पटियाला में बांग्लादेश की लड़ाई को लेकर कांग्रेस पर पीएम मोदी ने कसा तंज

PM Modi in Patiala: पंजाब के पटियाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने INDI गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, "एक तरफ भाजपा और NDA है और दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों का INDI गठबंधन है। एक तरफ मोदी है जो लड़ाकू विमान से लेकर एयरक्राफ्ट कैरियर तक भारत में बना रहा है, दूसरी तरफ INDI गठबंधन है जो लिखित रूप में कहता है कि हमारे परमाणु हथियारों तक को समाप्त कर देना चाहिए। एक तरफ आतंकवादियों को घर में घुसकर मारने का साहस, दूसरी तरफ INDI वाले हैं जो आतंकवादियों के एनकाउंटर पर आंसू बहाते हैं।

पीएम मोदी ने कहा, "यहां पंजाब में दिखावे के लिए दिल्ली की कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी और सिख दंगे की दोषी पार्टी आमने-सामने लड़ने का नाटक कर रही है लेकिन सच्चाई यही है कि पंजा और झाड़ू पार्टियां दो हैं लेकिन दूकान एक ही है। यहां के लोग कुछ भी बयान दें लेकिन दिल्ली में एक-दूसरे को कंधे पर उठाकर नाच रहे हैं। उन्होंने कहा कि यही कांग्रेस है जिसने सत्ता के लिए देश का बंटवारा किया, और बंटवारा भी ऐसा किया कि हमें दूरबीन से करतारपुर साहिब के दर्शन करने पड़ते थे।

हुकुम का पत्ता हमारे हाथ में था- पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, "मैं कांग्रेस वालों को कहता हूं कि जब बांग्लादेश की लड़ाई हुई तो पाकिस्तान के 90 हजार से ज्यादा जवान सरेंडर कर चुके थे, हुकुम का पत्ता हमारे हाथ में था। अगर उस समय मोदी होता तो मैं इनसे करतारपुर साहिब लेकर रहता उसके बाद ही जवानों को छोड़ता।"

Leave a comment