Jackie Shroff: अब जैकी श्रॉफ की नकल नहीं कर पाएंगे फैंस? एक्टर ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका

Jackie Shroff: अब जैकी श्रॉफ की नकल नहीं कर पाएंगे फैंस? एक्टर ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका

Jackie Shroff High Court: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर जैकी श्रॉफ अपने अलग अंदाज को लेकर काफी मशहूर हैं। उनके बालने का स्टाईल ही उन्हें बाकी एक्टर्स से अलग बनाता है। जैकी जब भी किसी से बात करते है तो भिडू शब्द का इस्तेमाल जरूर करते हैं। ऐसे इन दिनों एक्टर का ये शब्द हर कोई अपने लफ्ज में इस्तेमाल करने लगा था, जिसकी वजह से अब एक्टर ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है।  

बता दें कि जैकी श्रॉफ ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दर्ज करवाई है। इस याचिका में उन्होंने लिखा है कि उनके निजी और पब्लिसिटी अधिकारों की रक्षा की जाए। एक्टर ने उनके सहमति के बिना उनके नाम, फोटो, आवाज और शब्द भिडू का उपयोग करने वाली के संस्थाओं के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। वहीं ये पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड अभिनेता ने गोपनीयता और प्रचार अधिकार के लिए अदालत से मदद मांदी हो। इससे पहले दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने लोगों को अपनी नकल करने और उनकी सहमति के बिना उनकी आवाज का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए मुंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। इसके साथ, अनिल कपूर ने भी अने व्यक्तित्व एदिकारों की रक्षा के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय से मदद मांगी थी। जिसके बाद उन्होंने कैस जीत भी लिया है।

इन फिल्मों में एक्टर आए है नजर

गौरतलब है कि जैकी श्रॉफ हाल फिलहाल में ही Quotation Gangमें नजर आएंगे। इसके अलावा वो बड़े पर्दे पर आखिरी बार रजिनीकांत की फिल्म जेलर में नजर आए थे। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उनका रोमास देखने को मिला था। उन्होंने बॉलीवुड को कई जबरदस्त फिल्में दी हैं। एक्टर की सुपरहिट फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में ‘राम लखन’, 'बॉर्डर', 'लज्जा' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।

Leave a comment