‘पीएम मोदी ने बड़े काशी तो मैने छोटी काशी...’, मंडी से नामांकन भरने के बाद बोलीं कंगना

‘पीएम मोदी ने बड़े काशी तो मैने छोटी काशी...’, मंडी से नामांकन भरने के बाद बोलीं कंगना

Lok Sabha Election2024हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत ने नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। कंगना रनौत के साथ उनकी बहन और मां भी पहुंची।

इस दौरान कंगना रनौत ने कहा, पीएम मोदी ने बड़ी काशी-वाराणसी से नामांकन किया है तो मैंने छोटी काशी-मंडी से नामांकन किया है। ये बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। अभिनेत्री ने कहा, मंडी के लोगों का प्यार उन्हें अपने होमटाउन वापस लेकर आया है। मंडी के लोग और उनका प्यार मुझे यहां लाया है। हमारे देश की महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही हैं। आज मंडी की महिलाएं सेना में ही नहीं बल्कि शिक्षा के क्षेत्र से लेकर राजनीति तक में हैं।

कांग्रेस पर बोलीं कंगना

वहीं जब उनसे कांग्रेस को लेकर सवाल किया गया तो कंगना ने कहा, कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रविरोधी मानसिकता इस देश के लिए चिंता का सवाल है। कंगना रनौत ने ये भी उम्मीद जताई की उनकी फिल्मी करियर की तरह उनका राजनीतिक करियर भी सफल होगा।

कब होनी है वोटिंग

बता दें, मंडी सीट पर वोटिंग लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत एक जून को होनी है। जहां एक तरफ इस सीट पर भाजपा से कंगना रनौत चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से विक्रमादित्य सिंह चुनावी मैदान में है। साल 2019 के चुनावों में राज्य की सभी चार लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने वाली भाजपा इस बार दोबारा जीत हासिल करने की कोशिश में है। मंडी संसदीय क्षेत्र कांग्रेस के लिए प्रतीकात्मक महत्व रखता है, क्योंकि इसे वीरभद्र परिवार का गढ़ माना जाता है। यह सीट वर्तमान में दिवंगत नेता की पत्नी प्रतिभा देवी सिंह के पास है। तत्कालीन भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन के बाद हुए उपचुनाव में उन्होंने कांग्रेस के लिए ये सीट हासिल की थी।

Leave a comment