Lockdown Update In UP: यूपी में ‘मिनी लॉकडाउन’ से लॉक होगा कोरोना, सरकार ने दिया यह नया फॉर्मूला

Lockdown Update In UP: यूपी में ‘मिनी लॉकडाउन’ से लॉक होगा कोरोना, सरकार ने दिया यह नया फॉर्मूला

लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस के केस बीते दिनों से तेजी से बढ़ रहे थे. जिसको देखते हुए योगी सरकार ने 10 जुलाई से 13 जुलाई तक लॉकडाउन का एलान किया था. जिसके बाद भी कोरोना के केस बीते दो दिनों में कम नहीं हुए थे. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन को 22 जुलाई तक बढ़ा दिया है. यूपी सरकार कोरोना वायरस के केस को कम करने के लिए लगातार अलग-अलग कदम उठा रही है. सरकार ने कोरोना को हराने के लिए अलग ही फॉर्मूला अपनाया है.

पूरे प्रदेश में हर हफ्ते शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा. सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे. यानी प्रदेश में सभी बाजार और दफ्तर हफ्ते में केवल पांच दिन ही खुलेंगे. कोरोना संकट से निपटने के लिए यह नया प्लान लागू करने का फैसला ले लिया गया है. हालांकि, अभी तक इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने शुक्रवार 10 जुलाई की रात 10 बजे से सोमवार 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया था. तभी से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का यह प्लान लंबा चलेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर इसके संकेत दे दिए थे.

आपको बता दें कि सरकार का यह फैसला सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई इलेवन टीम में लिया गया है. कोरोना वायरस की इस चैन को तोड़ने के लिए यह फैसला लिया गया है. ऐसा नहीं है कि यूपी में ही यह फैसला लिया गया है. यूपी के अलावा कर्नाटक सरकार भी इस फॉर्मूले को अपना रही है. इस समय देश में कोरोना के केस 8 लाख के पार हो गए है, मरने वालों की संख्या भी 23 हजार के पार हो गई है. जो सभी को चिंता में डाल रही है.

Leave a comment