
Google Trending Destination 2025:आज की दौड़भाग वाली जिंदगी से ब्रेक लेने और मन की शांति के लिए ट्रैवल करना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में कुछ लोगों को समुद्री किनारों की चमक से सुकून मिलता है तो कुछ पहाड़ी ठंडक की तलाश में कश्मीर जैसे स्थानों की ओर रुख करते हैं। लेकिन इस साल गूगल के सर्च ट्रेंड्स में ट्रैवल डेशटिनेशन ना तो गोवा है और ना ही उतराखंड। बल्कि इस बार भारत के यात्रा खोजों में सबसे ऊपर प्रयागराज का नाम है, उत्तर प्रदेश का वह छोटा सा शहर, जो संगम नगरी के नाम से जाना जाता है। यह शहर न तो बीच का मजा देता है और न ही हिल स्टेशन की शांति, लेकिन महाकुंभ मेला 2025 की वजह से इस छोटे से शहर ने करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ दी है।
144 साल बाद लौटा आध्यात्मिक महासंगम
बता दें, महाकुंभ मेला हर 12 साल में प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर आयोजित होता है, लेकिन 2025 का यह आयोजन 144 साल बाद आया एक दुर्लभ घटना था। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चले इस मेले ने दुनिया भर से 66 करोड़ हिंदू तीर्थयात्रियों को आकर्षित किया। गूगल के 'इंडिया ईयर इन सर्च 2025' रिपोर्ट के मुताबिक, यह न केवल यात्रा श्रेणी में टॉप ट्रेंड रहा, बल्कि समाचार घटनाओं और कुल सर्चों में भी पहले नंबर पर काबिज हो गया।
अब आपके मन में यही सवाल होगा कि इतना हाइप क्यों हुआ? तो इसका जवाब है आध्यात्मिक ऊर्जा का विस्फोट। संगम स्नान के 40 दिवसों में लाखों लोग गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र मिलन पर डुबकी लगाने पहुंचे। यह मेला सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक उत्सव भी था, जहां अखाड़ों की परेड, भजन-कीर्तन और पारंपरिक नृत्यों ने पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
छोटे शहर का बड़ा जादू
अब अगर प्रयागराज की बात करें तो प्रयागराज पहले इलाहाबाद के नाम से जाना जाता था। यह गंगा-यमुना के संगम पर बसा एक ऐतिहासिक शहर है। यहां की गलियां प्राचीन मंदिरों, घाटों और बाजारों से भरी पड़ी हैं। लेकिन महाकुंभ के दौरान शहर ने एक नया रूप धारण कर लिया – अस्थायी टेंट सिटी, जहां 1 लाख से ज्यादा टेंट लगाए गए, और आधुनिक सुविधाओं जैसे वाई-फाई जोन, मेडिकल कैंप और इलेक्ट्रिक वाहनों का जाल बिछा दिया गया।
आयुष मंत्रालय की ओपीडी और वेलनेस सेशन ने भी लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित किया, जहां योग और आयुर्वेदिक उपचार मुफ्त उपलब्ध थे। इस आयोजन का असर सिर्फ स्थानीय नहीं, बल्कि वैश्विक भी रहा। युवा पीढ़ी, जो पहले आध्यात्मिक यात्राओं से दूर रहती थी, इस बार सोशल मीडिया पर लाइव अपडेट शेयर करने पहुंची। वायरल वीडियो और फोटोज ने प्रयागराज को ट्रेंडिंग बना दिया।
Leave a comment