
Lenevo ने भारत में नई Lenovo Carme स्मार्ट वॉच को लॉन्च कर दिया है। इस नई स्मार्ट वॉच की सेल यानी 15 सितंबर से होगी।
ये वॉच एंड्रॉयड और ios दोनों के लिए ही कॉम्पैटिबल है नई Carme (HW25P) स्मार्ट वॉच की कीमत 3,499रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और क्रोमा से खरीद सकते हैं । लेनोवो के इस नए फिटनेस स्मार्ट वॉच में 1.3-इंच IPS कलर डिस्प्ले, 2.5D कर्व्ड डिजाइन और वन-टच सेंसर दिया गया है साथ ही ये IP68सर्टिफाइड है यानी ये वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ भी है लेनोवो ने इस स्मार्ट फिटनेस ट्रैकर को केवल दो कलर ऑप्शन-ब्लैक और ग्रीन में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्ट वॉच को सिंगल चार्ज के बाद 7दिनों तक चलाया जा सकता है
लेनोवो Carme स्मार्ट वॉच में पेडोमीटर का सपोर्ट, 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर दिया गया है।इस वॉच में 8 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं इसमें स्किपिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, स्विमिंग, वॉकिंग, रनिंग और साइकलिंग शामिल हैं। इस वॉच के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें वेदर फोरकास्ट, फोन सर्च, अलॉर्म रिमाइंडर, स्टॉपवॉच और सोशल मीडिया ऐप्स, कॉल्स, टेक्स्ट मैसेज और ईमेल के लिए स्मार्ट नोटिफिकेशन का सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस वॉच में ब्लूटूथ वर्जन 4.2 का सपोर्ट दिया गया है।
Leave a comment