मोहम्मद यूनुस के खिलाफ शेख हसीना की पार्टी ने खोला मोर्चा, आज करेंगे प्रदर्शन

मोहम्मद यूनुस के खिलाफ शेख हसीना की पार्टी ने खोला मोर्चा, आज करेंगे प्रदर्शन

Sheikh Hasina's party News: बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन हुए करीब तीन महीने हो चुके हैं। लेकिन अभी भी सैंकड़ों आवामी लीग के नेता और कार्यकर्ता जेल में बंद हैं। इसके साथ ही आवामी लीग की मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री भी पिछले तीन महीनों से भारत में रह रही हैं। इस बीच रविवार को आवामी लीग ढाका की सड़कों पर उतर कर अंतरिम सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। इस विरोध प्रदर्शन से पहले आवामी लीग ने एक प्रेस नोट भी जारी की है। इसके अनुसार, ये प्रदर्शन इसलिए हो रहा है क्योंकि पिछले महीने मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने आवामी लीग के छात्र संगठन ने प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, सरकार ने आवामी लीग को फासिस्ट पार्टी बता कर प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी है। बता दें, शेख हसीना का देश छोड़ने के बाद ये पहला मौका है, जब आवामी लीग के नेता सड़ क पर उतरेंगे।   

Leave a comment