‘सलमान खान का हश्र बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगा’ लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ एक बार फिर सुपरस्टार को धमकी

‘सलमान खान का हश्र बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगा’  लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ  एक बार फिर सुपरस्टार को धमकी

मुबई: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से एक बार फिर से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को धमकी मिली है। यह धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को भेजे गए एक मैसेज के जरिए दी गई, जिसमें सलमान खान को 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है। धमकी में कहा गया है कि अगर यह रकम नहीं दी गई, तो सलमान खान का हश्र बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगा, जिनकी हाल ही में हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच की दुश्मनी पुरानी है, जिसकी शुरुआत 1998 में राजस्थान में एक फिल्म शूट के दौरान काले हिरण के शिकार की वजह से हुई थी।

लॉरेंस बिश्नोई, जो वर्तमान में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, की गैंग को हाल के वर्षों में कई अपराधों से जोड़ा गया है, जिसमें सिद्धू मूसेवाला की हत्या और बाबा सिद्दीकी का कत्ल शामिल हैं। बावजूद इसके, लॉरेंस बिश्नोई की गतिविधियों पर कार्रवाई की कमी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

सलमान की हत्या की सजिश रचने वाला गिरफ्तार

आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने हरियाणा के पानीपत से सलमान खान की हत्या की साजिश रचने के मामले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम सुक्खा बताया जा रहा है। वो बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर है और उसे नवी मुंबई लाया गया है। इससे पहले कई बार सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिली है। एक बार तो उनके घर पर फायरिंग भी की गई हैं।

Leave a comment