
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म 'कृष 4' को लेकर काफी बज बना हुआ हैं. दरअसल, 'कृष 3' में ही बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक सुपरहीरोइन का किरदार निभाई थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था, लेकिन कंगना के साथ ऋतिक के रिश्ते बिल्कुल भी ठीक नही हैं. और अब, 'कृष 4' में निर्देशक राकेश रोशन खूबसुरत अदाकारा कृति सेनॉन को जल्द ही इस फिल्म में कास्ट कर सकते हैं.
बीते दिनों ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि ऋतिक रोशन इस फिल्म में कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण में से किसी एक को कास्ट किया जा सकता है. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में लीड एक्ट्रेस की भूमिका कृति सेनॉन निभाने वाली हैं. बताया जा रहा है कि 'कृष 4' में कृति फीमेल सुपरहीरोइन का किरदार निभाएंगी.
सूत्रों के मुताबिक, ऋतिक रोशन के पिता प्रोड्यूसर डायरेक्टर 'राकेश रोशन ने पूरी स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया है और इस फिल्म की कास्टिंग चल रही है. बता दें की निर्देशक इस पार्ट के लिए कोई मिल गया के 'रोहित' और 'जादू'की जोड़ी को वापस लेकर आ रहे हैं.प्लानिंग के मुताबिक ऋतिक रोशन के अपोजिट फिल्म में दो लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. इस बीच कृति सेनॉन का नाम सामने आ रहा है. बताया तो यह भी गया था की राकेश और ऋतिक को किसी ऐसी अभिनेत्री की जरूरत थी जो एक अच्छी एक्ट्रेस हो और सुपरहीरोइन अवतार के लिए एथलेटिक फिजिक रखती हो. कृति सेनॉन इसमें फिट हैं और वह उनकी पहली पसंद भी हैं.' हालांकि, अभी तक इसकी कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नही हुई है., लेकिन उम्मीद है कि वो जल्द ही इस बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं.
Leave a comment