कोरोना के इस जंग में हथियार के रूप में इन वैक्सीन से मिलेगी भारत को जीत, पढ़े पूरी खबर

कोरोना के इस जंग में हथियार  के रूप में इन वैक्सीन से मिलेगी भारत को जीत, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है. तो तीसरी लहर के आने की खबर भी समाने आ रही है. तीसरी लहर को लेकर वैज्ञानिकों ने चेतावनी भी जारी कर दी है. इसी के साथ देश में वैक्सीनेशन का कार्य भी बड़े स्तर पर शुरू तो हो चुका है. लेकिन कई राज्य अभी भी कोरोना वैक्सीन की कमी से जूझ रहे हैं. भारत में अभी कोवैक्सीन, कोविशील्ड के साथ विदेशी टीके स्तूपिनिक, फाईजर,मॉडेर्ना के आने की भी बात चल रही है.

बता दे कि अमेरिका की फाइजर कंपनी ने भारत को पांच करोड़ टीके उपलब्ध कराने को कहा है. कंपनी के अनुसार एक करोड़ टीके जुलाई में, एक करोड़ अगस्त में और दो करोड़, सितंबर और एक करोड़ टीके अक्टूबर में उपलब्ध कराये जाने की बात कही गई है.

फाइजर कंपनी ने कहा है कि वह केवल भारत सरकार से बात करेगी और भारत सरकार ही टीकों का भुगतान करेगी. साथ ही वह क्षतिपूर्ति सहित कुछ नियामकीय शर्तों में बड़ी छूट भी चाहती है.

वहीं, अमेरिका की दूसरी वैक्सीन मॉडेर्ना का एक खुराक वाली वैक्सीन भी अगले साल भारत में उपलब्ध हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके लिये वह सिप्ला और अन्य भारतीय दवा कंपनियों से बातचीत कर रही है.

बता दें कि पिछले सप्ताह वैश्विक और घरेलू बाजारों में देश-विदेश का वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठकें हुईं. इनमें विदेश मंत्रालय, नीति आयोग, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, कानून मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे.

इसके साथ ही इस महीने से देश में रूस में बनी स्पुतनिक वी वैक्सीन भी लगाई जा रही है. हालांकि, इसकी उपलब्धता कम होने से इसका इस्तेमाल सीमित तौर पर किया जा रहा है.

Leave a comment