
Krushna Abhishek: बिग बॉस का ओटीटी वर्जन शुरु हो चुका है। शो शुरु होने के साथ ही घर में पहले दिन रोमांच देखने को मिला जहां पुनित सुपरस्टार को उनकी हरकतों के वजह से ही 24 घंटे के अंदर ही घर से बाहर निकाल दिया गया था। उसके बाद पुनित सुपरस्टार ने काफी सुर्खियां बटोरी इसी बीच कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने भी पुनित की तुलना बंदर से कर दी।
कृष्णा अभिषेक ने कही ये बात
दरअसल, कृष्णा अभिषेक अपने शूट के लिए घर से निकले तो रास्ते में उन्हें पैप्स मिल गए। जब कृष्णा पोज दे रहे थे तभी बीच में एक बंदर ने उछाल मारा। कृष्णा अचानक हताहत हो गए और बोले अरे ये कहां से आया। कृष्णा ने इस दौरान कहा- अच्छा है बंदर है, पैंथर नहीं होना चाहिए। तभी बंदर वैनिटी वैन की रूफ पर बैठा दिखा, जिसे देख कर कृष्णा अभिषेक के मुंह से निकला-ये पुनीत सुपरस्टार तो नहीं है?
एकमत होने पर लिया गया था फैसला
बताते चलें, शो में पुनीत सुपरस्टार ने सभी कंटेस्टेंट्स को इतना परेशान किया था कि सबने बिग बॉस से उन्हें घर से बेघर कर देने की मांग की थी। ऐसे में बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को एक जगह बैठा कर कहा एक एक कर सबको बोलने का मौका दिया था। एकमत होने के बाद फैसला लिया गया था कि पुनीत को घर से निकाला जाए।
Leave a comment