
Rafael Nadal retires: “लाल बजरी के बादशाह”राफेल नडाल को दुनिया टेनिस कोर्ट में बहुत मिस करेगी। 22 ग्रैंड स्लेम विजेता स्पेन के राफेल नडाल ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, राफेल को अपने करियर के आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा। राबोर पलासियो डि डिपोर्टेस जोस मारिया मार्टिन कारपेना स्टेडियम में नीदरलैंड से स्पेन के राफेल नडाल 2-1 से मैच हार गए। इस हार के साथ डेविस कप में स्पेन का सफर भी खत्म हो गया। हालांकि, उन्होंने पहले ही डेविस कप के बाद संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। इसी कारण नडाल को फेयरवेल देने के लिए लोगों ने ‘ग्रेसियस राफा’ के पोस्टरों से पूरे स्टेडियम को पाट दिया था।
आखिरी मुकाबले में संघर्ष करने दिखे
राफेल नडाल अपने टेनिस करियर के आखिरी मैच में काफी संघर्ष करते दिखे। घरेलू दर्शकों के बीच खेलते हुए नडाल ने जीतने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। नडाल ने डच खिलाड़ी बोटिक वैन डे जैंड्सचुल्प को कड़ी टक्कर दी। पहला सेट 6-4 से जीत कर डच खिलाड़ी ने अपने नाम कर लिया, लेकिन दूसरे सेट में डच खिलाड़ी को राफेल ने कड़ी चुनौती दी। नाडेल ने मैच में वापसी करते हुए 3-4 से आगे हो गए। लेकिन डच खिलाड़ी ने अंत तक संयम बनाए रखा और मैच 6-4 से अपने नाम कर लिया। बता दें, डेविस कप क्वार्टरफानल मैच से पहले नेशनल एंथम के दैरान राफेल नडाल काफी भावुक दिखे। इस दौरान उनके आंखों से आंसू भी निकले। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
शानदार रहा करियर
राफेल नडाल का करियर शानदार रहा। उन्होंने 22 ग्रैंड स्लैम जीता, जो सर्बिया के नोवाक जोकोविच के बाद सबसे अधिक है। इसके अलावा नडाल ने दो ऑस्ट्रेलियन ओपन, रिकॉर्ड 14 बार फ्रेंच ओपन, दो बार विंबलडन और चार बार यूएस ओपन जीत चुके हैं। सिगल्स में उनके नाम 82.6 प्रतिशत मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंनेसिंगल्स में 1080 मैचे जीते और 288 में हार का सामना करना पड़ा। इसी कारण नडाल लंबे समय तक पुरूष एकल में काफी समय तक नंबर एक पर रहे। गौरतलब है कि उन्हें “लाल बजरी के बादशाह”कहा जाता है। दरअसल, रोलां गौरो पर उनसे अधिक खिताब और मैच किसी अन्य टेनिस खिलाड़ी ने नहीं जीता है। बता दें, नडाल ने साल 2008 बीजिंग ओलंपिक में पुरूष एकल में स्वर्ण और 2016 रियो ओलंपिक में पुरूष युगल में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। गौरतलब है कि साल 2022 में राफेल नडाल के चिर प्रतिद्वंदी रोजर फेडरर ने टेनिस को अलविदा कर दिया था।
Leave a comment