ऐसी दीवानगी देखी नहीं कही...किंग खान के फैंस ने कर दिया कुछ ऐसा की बन गया Guinness World Record

ऐसी दीवानगी देखी नहीं कही...किंग खान के फैंस ने कर दिया कुछ ऐसा की बन गया Guinness World Record

Shahrukh Khan Signature Step: बॉलीवुड के किंग खानके प्रति लोगों की दिवानगी किसी से छुपी नहीं है। शाहरुख खान के फैंस उनके लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। एक्टर के घर मन्नत के बाहर हर दिन फैंस की बड़ी तादाद में भीड़ जुटती है। इस बार उनके फैंस ने कुछ ऐसा कर दिखाया की किंग खान खुद हैरत में पड़ गए। कुछ ऐसा कर दिया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया।

फैंस ने एक्टर के लिए पल बनाया यादगार

दरअसल, बीते दिन एक्टर के फैंस ने उस वक्त यादगार बन गया। जब शाहरुख उनको सरप्राइज देने के लिए अपने घर मन्नत की बालकानी में आ गए।  इस दौरान मन्नत के बाहर तीन सौ फैन्स मौजूद थे जिन्होंने एक साथ उनका बाहें फैलाने वाला सिग्नेचर स्टेप कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है। शाहरुख भी उस वक्त फैंस के साथ अपना सिग्नेचर स्टेप करते हुए दिखाई दिए। साथ ही उन्होंने हाथ जोड़कर अपने फैंस का अभिवादन भी किया। शाहरुख ग्रे कलर की फुल टी-शर्ट में काफी कूल दिख रहे हैं। उन्होंने गॉगल लगाया हुआ था। वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान के फैंस को मन्नत के बाहर ब्लैक टी-शर्ट पहने देखा गया, जिस पर पठान फिल्म का नाम लिखा था।

पठान ने तोड़े थे रिकार्ड

बताते चलें, शाहरुख खान हाल ही में पठान फिल्म में नजर आए थे। जिसने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकार्ड तोड़ दिए। इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी।अब इस फिल्म का 18 जून को स्टार गोल्ड पर रात 8 बजे वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा।उसके पहले उनके फैंस ने इतिहास रच दिया है।

Leave a comment